भोजपुर: बिहार के भोजपुर में हवाई फायरिंग (Video Of Firing In Bhojpur) करने का वीडियो सामने आया है. करनामेपुर ओपी क्षेत्र में बेखौफ युवक गांव में ही हवाई फायरिंग करते हुए इस वीडियो में नजर आ रहा है. जिस समय वह युवक गांव में पिस्तौल लेकर गलियों में घूम रहा था, उसी समय किसी ने पीछे से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वायरल वीडियो के बारे में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि इस तरह की हमें कोई जानकारी नहीं मिली है. यदि ऐसा है, तो हम जरूर कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें- Nalanda Crime: जमीन विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट, युवक बुुरी तरह जख्मी.. पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गोलीबारी का वीडियो हुआ वायरल: यह वायरल वीडियो आरा के करनामेपुर ओपी क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि युवक के हाथों में पिस्तौल है. वह इलाके में दहशत फैलाने के लिए गोली चला दी. तभी गांव के लोग उसे पकड़ने की कोशिश भी करते हैं. हालांकि वह युवक वीडियो में भागते हुए ही दिखाई देता रहा है. हालांकि एक अन्य मामले में एक अन्य व्यक्ति अपने मकान की छत पर राइफल लेकर चमका रहा था. वह भी गोलीबारी करने की कोशिश कर रहा था. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ. जानकारी यह मिली है कि ये दोनों वीडियो 14 अप्रैल की बताई जा रही है.
गोलीबारी करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज: इस वीडियो की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अन्तर्गत मिल्की ईश्वरपुरा गांव का बताया गया है. वायरल वीडियो में फायरिंग कर भागते दिखाई दे रहा शख्स मिल्की ईश्वरपुरा गांव निवासी अभिमन्यु तिवारी उर्फ मनु तिवारी है. जबकि छत पर राइफल चमकाते दुसरे वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति अभिमन्यु तिवारी के पिता धनंजय तिवारी उर्फ धनजी तिवारी है.वही बेखौफ लोगों ने खिलाफ ईश्वरपुरा गांव निवासी पप्पू सिंह ने करनामेपुर ओपी में मामला भी दर्ज कराया है. दोनों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की है.
एसपी ने कहा- कराई जा रही सत्यता की जांच: पीड़ित के पिता पप्पू सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह 6.45 बजे अभिमन्यु तिवारी और उनके पिता धनजी तिवारी समेत अज्ञात 3 लोग हथियार लहराते हुए छत पर खड़ी मेरी बेटी के उपर जानलेवा हमला कर दिया था. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य है. इधर, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव से जानकारी मांगी तब उन्होंने कहा कि 'अभी तक इस तरह के मामले की जानकारी थानाध्यक्ष द्वारा नहीं दी गई है. लेकिन वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराई जाएगी. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी'.