भोजपुर: शहर के शीतल टोला मोहल्ले में सिलेंडर में गैस रिसाव की वजह से घर में अचानक आग लग गई. अगलगी के इस भीषण हादसे में घर मे रखे लाखों के सामान स्वाहा गये. घटना की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और लोगों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के मुताबिक शाम के समय महिला घर में चाय बना रही थी, तभी गैस रिसाव होने से घर में आग लग गई.
ये भी पढ़ें : कोरोना के कारण बीसीएल में शामिल नहीं हो सके जयसूर्या और दिलशान - निशांत दयाल
गैस रिसाव से हादसा
घटना टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला मोहल्ले में की है. घर में हुई भीषण अगलगी में घर में रखी लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. अगलगी की घटना सामने आते ही आसपास मौजूद लोग अपने तरीकों से आग बुझाने की कोशिश में लग गए. आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड की टीम को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें: विधानसभा में हंगामा कर रहे विधायकों को मार्शल ने ऐसे बाहर फेंका, देखें वीडियो
एक लाख से ज्यादा का नुकसान
अगलगी की इस घटना में शीतल टोला निवासी मूंगफली दुकानदार खदेड़न राम की एक लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घर की महिला शाम में चाय बना रही थी तभी सिलेंडर में लीकेज होने लगा. जब तक महिला कुछ समझ पाती, तब तक देखते ही देखते पूरे किचेन और घर आग की चपेट में आ गया. हालांकि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तत्काल पहुचीं, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.