ETV Bharat / state

आरा: संघमित्रा एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग से निकली चिंगारी, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी

दानापुर से यशवंतपुर जाने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस आरा स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि पूर्वी गुमटी के समीप ब्रेक बाइंडिंग होने से ब्रेक से चिंगारी निकलने लगी और ब्रेक के समीप स्थित बोगी संख्या एस-6 धुंए से भर गया. हालांकि इससे किसी नुकसान की खबर नहीं है.

संघमित्रा एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग से लगी आग
संघमित्रा एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग से लगी आग
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 11:06 AM IST

भोजपुर: दानापुर रेल मंडल ( Danapur Railway Division) के पटना-डीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन ( Railway Station ) के पूर्वी रेलवे गुमटी के समीप बीती रात दानापुर से आ रही 02296 अप संघमित्रा स्पेशल एक्सप्रेस ( Sanghamitra Special Express ) में अचानक हुई ब्रेक बाइंडिंग से निकली चिंगारी और धुएं को देख ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें- Samastipur Rail Division: 9 जून से डेमू ट्रेन का परिचालन, समस्तीपुर रेल डिवीजन का फैसला

यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी
इस दौरान ट्रेन 14 मिनट तक पूर्वी रेलवे गुमटी के समीप खड़ी रही. जानकारी के अनुसार, दानापुर से यशवंतपुर जाने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस आरा स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि पूर्वी गुमटी के समीप ब्रेक बाइंडिंग होने से ब्रेक से चिंगारी निकलने लगी और ब्रेक के समीप स्थित बोगी संख्या एस-6 धुंए से भर गया.

ये भी पढ़ें- बिहार : 3 जोड़ी स्पेशन ट्रेन का परिचालन रद्द, देखें लिस्ट

बड़ी दुर्घटना होने से बची
ब्रेक बाइंडिंग होने से ब्रेक से चिंगारी निकलने से बोगी में सवार यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई. हालांकि समय रहते इसे संभाल लिया गया. नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

भोजपुर: दानापुर रेल मंडल ( Danapur Railway Division) के पटना-डीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन ( Railway Station ) के पूर्वी रेलवे गुमटी के समीप बीती रात दानापुर से आ रही 02296 अप संघमित्रा स्पेशल एक्सप्रेस ( Sanghamitra Special Express ) में अचानक हुई ब्रेक बाइंडिंग से निकली चिंगारी और धुएं को देख ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें- Samastipur Rail Division: 9 जून से डेमू ट्रेन का परिचालन, समस्तीपुर रेल डिवीजन का फैसला

यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी
इस दौरान ट्रेन 14 मिनट तक पूर्वी रेलवे गुमटी के समीप खड़ी रही. जानकारी के अनुसार, दानापुर से यशवंतपुर जाने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस आरा स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि पूर्वी गुमटी के समीप ब्रेक बाइंडिंग होने से ब्रेक से चिंगारी निकलने लगी और ब्रेक के समीप स्थित बोगी संख्या एस-6 धुंए से भर गया.

ये भी पढ़ें- बिहार : 3 जोड़ी स्पेशन ट्रेन का परिचालन रद्द, देखें लिस्ट

बड़ी दुर्घटना होने से बची
ब्रेक बाइंडिंग होने से ब्रेक से चिंगारी निकलने से बोगी में सवार यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई. हालांकि समय रहते इसे संभाल लिया गया. नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.