भोजपुर: बिहार के भोजपुर में आरा के कडरा गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट (Crime in Bhojpur) में एक पक्ष ने कट्टा निकाल गोली चलाने का प्रयास किया. कट्टा तानते हुए युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मारपीट की घटना में एक पक्ष से चार लोग जबकि दूसरे पक्ष से दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हुए है. घटना के बाद घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया.
ये भी पढ़ें- नालंदा में बुजुर्ग के भजन गाने पर बदमाशों ने किया गाली-गलौज, विरोध पर दो सगे भाई को मारी गोली
मामूली विवाद में मारपीट : मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी के कडरा गांव में पिछले दो दिनों से दो पड़ोसियों के बीच किसी बात ले कर विवाद चला आ रहा था. आज यानी 14 जनवरी को इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया और दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चलने लगे. जिसमे आधा दर्जन लोगों को गम्भीर चोट आई है. वहीं, मारपीट के दौरान एक पक्ष से एक युवक छत पर चढ़ कर कट्टा ले गोली चलाने का प्रयास करन लगा. कट्टा लिए युवक को एक व्यक्ति के द्वारा रोकने का भी प्रयास किया गया.
मारपीट में कई लोग घायल : हालांकि युवक किस पक्ष का है ये स्प्ष्ट नहीं हुआ है. लेकिन कट्टा लिए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक वेब सीरीज का गाना भी बैकग्राउंड से आ रहा है. हालांकि कट्टा लिए युवक के वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नही करता है. वहीं. इस वीडियो और मारपीट के बारे में धोबहा ओपी प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया कि उनके संज्ञान में मारपीट की जानकारी है. आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच पड़ताल कर केस दर्ज किया जा रहा. लेकिन वायरल वीडियो की उनको जानकारी नहीं है.