भोजपुर: बिहार के भोजपुर में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video of Assault Viral on social Media In Bhojpur) हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी की मौजूदगी में कुछ लोग आपस में जमकर मारपीट कर रहे हैं. पुलिस एक बार उनको छुड़ाने का प्रयास करते देखी रही है, लेकिन फिर चुप-चाप खड़े होकर, मूकदर्शक बनाना ही सही समझती है.
ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: बेतिया में बाइक चोरी के आरोप में बांधकर युवक की जमकर पिटाई
मारपीट का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव का बताया जा रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दो पक्ष के लोग जमकर मारपीट कर रहे हैं. कोई लाठी चला रहा है तो कोई बड़े से पत्थर से हमला कर रहा है. इतना ही नहीं दो पक्षों की मारपीट में जमकर पत्थरबाजी भी हुई है.
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला किया दर्ज: वहीं, दूसरी तरफ पुलिसकर्मी एक कोने में खड़ा हो मूकदर्शक बने हुए हैं. वायरल वीडियो के बारे में मुफ्फसिल थाना के इंस्पेक्टर अनिल सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने कहा की वायरल वीडियो संज्ञान में है. इस मारपीट के मामले में दोनों पक्षों पर मुफ्फसिल थाना में केस भी दर्ज है. कुछ लोगो की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या, 3 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- Live Video: छपरा में बीच सड़क पर 2 युवकों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP