भोजपुरः बड़हरा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें 2896 युवाओं ने आवेदन दिया. 734 लोगों को अलग-अलग कंपनियों में ऑफर लेटर दिया. मेले का उद्घाटन करने के बाद जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार मिलेगा और करियर के लिए मार्गदर्शन भी मिलेगा.
13 कंपनियों ने लगाया स्टॉल
इस दौरान जिलाधिकारी ने रोजगार मेले में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और जानकारी ली. नान-मैट्रिक से लेकर बीए तक की योग्यता रखने वाले युवक व युवतियां मौजूद रहीं. जहां 13 कंपनियों ने रोजगार देने के लिए अपना स्टॉल लगाया. मेले के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
734 को मिला ऑफर लेटर
रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 2896 युवक व युवतियों ने नौकरी के लिया निबंधन कराया. जिसमें 1760 युवक और 1136 युवतियां रहीं. मेला के माध्यम से उपस्थित कंपनियों ने 734 युवक व युवतियों को ऑफर लेटर दिया. इसके साथ ही कई कंपनियों ने पद योग्यता और रूचि के आधार पर 2162 अभ्यर्थियों को प्रारंभिक साक्षात्कार किया गया और मुख्य साक्षात्कार के लिए पटना भी बुलाया गया है.