भोजपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का पहला चरण समाप्त हुआ. इसी क्रम में भोजपुर के 7 विधानसभा सीटों पर 50.02% मत के साथ चुनाव संपन्न हुआ. जिले में एक दो जगह छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़ दिया जाए, तो चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से खत्म कराने में जिला प्रशासन की अहम भूमिका रही.
3050 मतदान केंद्रों पर चुनाव हुआ संपन्न
डीएम रोशन कुशवाहा ने चुनाव समाप्ति के बाद प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि जिले में 3050 मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न हुआ. सातों विधानसभा में 50.02% मतदान हुआ. वहीं पांच ऐसे बूथ रहे, जहां पूरी तरह से वोट बहिष्कार रहा. इन बूथों पर एक भी मत आखरी समय तक नहीं डाला गया.
चुनाव रहा निष्पक्ष और शानतिपूर्ण
जिला अधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना चुनाव से सम्बंधित नहीं घटी. चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और शानतिपूर्ण रहा. चुनाव के दौरान थोड़ी मारपीट और बूथ कैप्चरिंग की बातें सामने आई, लेकिन वो सब बातें अफवाह थी.