ETV Bharat / state

VIDEO: शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा, हाथ से छुड़ाया हथकड़ी, पुलिसवाले को जड़ा थप्पड़ - बिहार में शराबबंदी फेल

आरा सदर अस्पताल में एक शराबी के माध्यम से हाई वोल्टेज ड्रामा करने का मामला सामने आया है. जहां शराबी पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी करते हुए घंटो मारपीट कर गाली-गलौज करता रहा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़ें रिपोर्ट, देखें वीडियो...

मारपीट
मारपीट
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 9:24 AM IST

Updated : Sep 20, 2021, 10:33 AM IST

भोजपुर (आरा): कहने को तो बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है, लेकिन बिहार का कोई ऐसा जिला नहीं है, जहां शराब का कारोबार न होता हो. सरकार की ओर से शराबबंदी को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी समेत कई लोग पाए जाते हैं. ताजा मामला बिहार के भोजपुर जिले के सदर अस्पताल का है. जहां इमरजेंसी परिसर में एक शराबी को हथकड़ी पहनाए जाने पर पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी करते हुए देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: 'मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूं', शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े थे सरपंच पति

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी परिसर में एक शराबी (Drunker Created Ruckus) पुलिसकर्मी के साथ जमकर उत्पात मचा रहा है. शराबी पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ते हुए गाली-गलौज के साथ मारपीट कर रहा है. हाथ से हथकड़ी भी छुड़ा लिया है. शराबी और पुलिसकर्मी के बीच यह हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों चलता रहा. वहां उपस्थित लोगों ने इस तस्वीर और वीडियो को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: पटना में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, महिला गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार शराबी युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी विक्रांत कुमार सिंह का पुत्र राणा सिंह है. वह नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़ स्थित कचरे में शराब के नशे में धुत होकर गिरा पड़ा था. वहां से गुजर रही नवादा थाना की गश्ती पुलिस शराबी को उठा कर थाने ले गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों के माध्यम से उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया.

इलाज के बाद जब पुलिसकर्मी उसे वापस थाने ले जा रहे थे, तभी शराबी जमकर उत्पात मचाने लगा. उस दौरान उसने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की. जिसके बाद उसे किसी तरह शांत कराया गया. वहीं, दूसरी ओर ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि नवादा थाना पुलिस के माध्यम से एक शराबी युवक को लाया गया था. जो होश में बिल्कुल नहीं था. उसने बहुत अधिक शराब पी रखी थी.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

नोट- आपके शहर या इलाके में शराब तस्करी या शराब पीकर उत्पात मचाने का मामला संज्ञान में आता है, तो आप इसकी सूचना बिहार पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1860 345 6999 या उत्पाद एवं मद्य निषेद्य विभाग टोल फ्री नंबर 15545 पर दे सकते हैं. जिसके बाद उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

भोजपुर (आरा): कहने को तो बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है, लेकिन बिहार का कोई ऐसा जिला नहीं है, जहां शराब का कारोबार न होता हो. सरकार की ओर से शराबबंदी को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी समेत कई लोग पाए जाते हैं. ताजा मामला बिहार के भोजपुर जिले के सदर अस्पताल का है. जहां इमरजेंसी परिसर में एक शराबी को हथकड़ी पहनाए जाने पर पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी करते हुए देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: 'मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूं', शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े थे सरपंच पति

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी परिसर में एक शराबी (Drunker Created Ruckus) पुलिसकर्मी के साथ जमकर उत्पात मचा रहा है. शराबी पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ते हुए गाली-गलौज के साथ मारपीट कर रहा है. हाथ से हथकड़ी भी छुड़ा लिया है. शराबी और पुलिसकर्मी के बीच यह हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों चलता रहा. वहां उपस्थित लोगों ने इस तस्वीर और वीडियो को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: पटना में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, महिला गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार शराबी युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी विक्रांत कुमार सिंह का पुत्र राणा सिंह है. वह नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़ स्थित कचरे में शराब के नशे में धुत होकर गिरा पड़ा था. वहां से गुजर रही नवादा थाना की गश्ती पुलिस शराबी को उठा कर थाने ले गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों के माध्यम से उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया.

इलाज के बाद जब पुलिसकर्मी उसे वापस थाने ले जा रहे थे, तभी शराबी जमकर उत्पात मचाने लगा. उस दौरान उसने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की. जिसके बाद उसे किसी तरह शांत कराया गया. वहीं, दूसरी ओर ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि नवादा थाना पुलिस के माध्यम से एक शराबी युवक को लाया गया था. जो होश में बिल्कुल नहीं था. उसने बहुत अधिक शराब पी रखी थी.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

नोट- आपके शहर या इलाके में शराब तस्करी या शराब पीकर उत्पात मचाने का मामला संज्ञान में आता है, तो आप इसकी सूचना बिहार पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1860 345 6999 या उत्पाद एवं मद्य निषेद्य विभाग टोल फ्री नंबर 15545 पर दे सकते हैं. जिसके बाद उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 20, 2021, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.