ETV Bharat / state

Bhojpur news: आरा में पागल कुत्ता ने 30 लोगो को काट कर किया जख्मी, अस्पताल में अफरातफरी - आरा में कुत्ते ने तीस लोगों का काटा

आरा में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों तक कुत्तों के झुंड दिखाई देते हैं. बुधवार को एक पागल कुत्ते ने 30 लोग को (dog bitten 30 people in Ara) काटकर जख्मी कर दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. नगर निगम की टीम पागल कुत्ते को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. बहरहाल इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत है.

आरा में पागल कुत्ता
आरा में पागल कुत्ता
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 9:59 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में आज बुधवार की शाम एक कुत्ते की वजह से अफरातफरी (mad dog in Ara) मच गई. शहर में खुलेआम घूम रहे एक कुत्ते ने 30 से ज्यादा लोगों को काट लिया. आशंका जतायी जा रही है कि कुत्ता पागल हो गया है. पागल कुत्ते के कारण शहर के कई मुहल्लों के लोग आतंकित हैं. पागल कुत्ते के काटने की वजह से जख्मी लोगों में बच्चे, युवक और बुजुर्ग शामिल हैं. बता दें कि बेगूसराय में दिसंबर में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा था. पटना से शूटर्स को बुलवाकर इनका एनकाउंटर करवाया गया था.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के बेगूसराय में 42 कुत्तों का एनकाउंटर, पटना के शूटर्स ने मारी गोली.. कुत्तों ने ली थी 8 लोगों की जान

अस्पताल में लगी भीड़.
अस्पताल में लगी भीड़.
कुत्ता के काटने से जख्मी बच्चा.
कुत्ता के काटने से जख्मी बच्चा.

सदर अस्पताल में अफरातफरीः कुत्ते के काटने का बाद घायलों को लेकर तत्काल सदर अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे. थोड़ी-थोड़ी देर में इतनी बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. कुत्ते के काटने का बाद घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लोगों के मुताबिक अचानक पागल कुत्ते ने किसी के हाथ में तो किसी के पैर में काट लिया. जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई. जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक कुत्ते ने कई लोगों को अपना शिकार बना डाला.

जख्मी का इलाज किया गया.
जख्मी का इलाज किया गया.
अस्पताल में अफरातफरी.
अस्पताल में अफरातफरी.
सदर अस्पताल में जख्मियों की भीड़.
सदर अस्पताल में जख्मियों की भीड़.

कुत्ते को पकड़ने का प्रयासः सदर अस्पताल आनेवाले घायलों के परिजनों के मुताबिक शहर के शिवगंज, सिनेमा रोड, धरहरा, शहीद भवन और केजी रोड सहित तमाम जगहों पर पागल कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया. जिसके बाद सभी अपना इलाज सदर अस्पताल में करा रहे हैं. फिलहाल पागल कुत्ते की वजह से घायलों की संख्या 30 से ज्यादा बताई जा रही है जिन्होंने अपना इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया है. पागल कुत्ते के द्वारा लोगों को जख्मी किये जाने की सूचना पर नगर निगम की टीम उसे पकड़ने के लिए निकल चुकी थी.

भोजपुर: बिहार के आरा में आज बुधवार की शाम एक कुत्ते की वजह से अफरातफरी (mad dog in Ara) मच गई. शहर में खुलेआम घूम रहे एक कुत्ते ने 30 से ज्यादा लोगों को काट लिया. आशंका जतायी जा रही है कि कुत्ता पागल हो गया है. पागल कुत्ते के कारण शहर के कई मुहल्लों के लोग आतंकित हैं. पागल कुत्ते के काटने की वजह से जख्मी लोगों में बच्चे, युवक और बुजुर्ग शामिल हैं. बता दें कि बेगूसराय में दिसंबर में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा था. पटना से शूटर्स को बुलवाकर इनका एनकाउंटर करवाया गया था.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के बेगूसराय में 42 कुत्तों का एनकाउंटर, पटना के शूटर्स ने मारी गोली.. कुत्तों ने ली थी 8 लोगों की जान

अस्पताल में लगी भीड़.
अस्पताल में लगी भीड़.
कुत्ता के काटने से जख्मी बच्चा.
कुत्ता के काटने से जख्मी बच्चा.

सदर अस्पताल में अफरातफरीः कुत्ते के काटने का बाद घायलों को लेकर तत्काल सदर अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे. थोड़ी-थोड़ी देर में इतनी बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. कुत्ते के काटने का बाद घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लोगों के मुताबिक अचानक पागल कुत्ते ने किसी के हाथ में तो किसी के पैर में काट लिया. जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई. जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक कुत्ते ने कई लोगों को अपना शिकार बना डाला.

जख्मी का इलाज किया गया.
जख्मी का इलाज किया गया.
अस्पताल में अफरातफरी.
अस्पताल में अफरातफरी.
सदर अस्पताल में जख्मियों की भीड़.
सदर अस्पताल में जख्मियों की भीड़.

कुत्ते को पकड़ने का प्रयासः सदर अस्पताल आनेवाले घायलों के परिजनों के मुताबिक शहर के शिवगंज, सिनेमा रोड, धरहरा, शहीद भवन और केजी रोड सहित तमाम जगहों पर पागल कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया. जिसके बाद सभी अपना इलाज सदर अस्पताल में करा रहे हैं. फिलहाल पागल कुत्ते की वजह से घायलों की संख्या 30 से ज्यादा बताई जा रही है जिन्होंने अपना इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया है. पागल कुत्ते के द्वारा लोगों को जख्मी किये जाने की सूचना पर नगर निगम की टीम उसे पकड़ने के लिए निकल चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.