भोजपुर: कोरोना गाइडलाइन अनुपालन को लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश पर अधिकारियों की अलग-अलग टीम ने कई शैक्षणिक संस्थानों में निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों से मास्क उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए.
मास्क पहनने की सलाह
जिलाधिकारी ने निर्देश पर शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचकर कोरोना गाइडलाइन के पालन की जांच की. एसडीएम अमरेन्द्र कुमार ने किसान बालिका उच्च विद्यालय, शिशु मंदिर लहठान और सरस्वती कन्या बालिका उच्च विद्यालय नारायणपुर की जांच की. इस दौरान एसड़ीएम ने छात्रों को मास्क पहनने की सलाह दी.
शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण
डीसीएलआर दुष्यंत कुमार ने लोहिया ममोरियल बालिका उच्च विद्यालय छवरही, सरस्वति शिशु मंदिर जमुआंव और पुष्पा उच्च विद्यालय पीरो की जांच की. वहीं, नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने नगर के ज्ञान-स्थली कोचिंग सेंटर सहित कई अन्य शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण किया.