भोजपुर: लॉक डाउन के बीच जिले के जमीरा में बुधवार को कुष्ठ रोगियों की बस्ती में खाद्य सामग्री वितरित की गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर और गीता महिला उत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में राहत सामग्री का वितरण शहर के विभिन्न इलाकों में फुटपाथ पर रह रहे लोग और अन्य जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया.
कुष्ठ रोगियों में राशन का वितरण
इसके अतिरिक्त आरा के जमीरा गांव में बसाए गए कुष्ठ रोगियों की बस्ती में भी खाद्य सामग्री और राशन का वितरण किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वितीय ने बताया कि राहत सामग्री का पैकेट तैयार किया गया है. इस राहत सामग्री को विशेष गाड़ी से सिविल कोर्ट प्रांगण से रवाना किया गया.
जरूरतमंद को दी गई राहत सामग्री
मुकेश कुमार ने बताया कि जिन-जिन क्षेत्रों से प्रभावित लोगों की सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार को मिली है, उन सभी क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री भेजी गई है.