ETV Bharat / state

भोजपुर: राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत फुटपाथी दुकानदारों के बीच पहचान पत्र का वितरण

भोजपुर में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत फुटपाथी दुकानदारों के बीच पहचान पत्र का वितरण किया गया. कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इसके माध्यम से वेंडर जोन में दुकानदारों को बसाया जाएगा. साथ ही व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण और ऋण मुहैया कराने की दिशा में पहल की जाएगी.

भोजपुर
भोजपुर
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 3:13 PM IST

भोजपुर(कोइलवर): दीनदयाल अंत्योदय योजना सह राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पंचायत कार्यालय में शहरी क्षेत्र के 150 फुटपाथी दुकानदारों के बीच पहचान पत्र का वितरण किया गया. पहचान पत्र का वितरण नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी जुल्फीकार अली प्यामी ने किया. कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों की पहचान के लिए पहचान पत्र दिया गया है.

'वेंडर जोन में दुकानदारों को बसाया जाएगा'
कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इसके माध्यम से वेंडर जोन में दुकानदारों को बसाया जाएगा. साथ ही व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण और ऋण मुहैया कराने की दिशा में पहल की जाएगी. शहरी आजीविका केंद्र से स्वयं सहायता समूह की ओर से उत्पादित वस्तुओं की मार्केटिंग की जाएगी. कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवकों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की तरफ से एक से दो दिन के अंदर अस्थाई रैनबसेरा की शुरुआत भी की जाएगी. इसके अंतर्गत नगर के जरुरतमंद जो आवास विहीन हैं, तीन महीनों तक उनके सोने की व्यवस्था होगी, जो निशुल्क होगा, ताकि ठंड से जरूरतमंद बच सकें.

150 फुटपाथी दुकानदारों का बना पहचान पत्र
नगर मिशन प्रबंधक मनोज कुमार केशरी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 300 फुटपाथी दुकानदारों को चिन्हित किया गया हैं. जिसमें 150 लोगों का पहचान पत्र बनकर आया है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में ऐसे शहरी फुटपाथ विक्रेताओं को पहचान पत्र दिया गया, जिनके आधार संख्या का सर्वेक्षण किया गया है. इससे फुटपाथ विक्रेताओं को बैंक खाता खोलने, बैंकों से ऋण लेने और सामाजिक सुरक्षा लाभ लेने में मदद होगी.

भोजपुर(कोइलवर): दीनदयाल अंत्योदय योजना सह राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पंचायत कार्यालय में शहरी क्षेत्र के 150 फुटपाथी दुकानदारों के बीच पहचान पत्र का वितरण किया गया. पहचान पत्र का वितरण नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी जुल्फीकार अली प्यामी ने किया. कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों की पहचान के लिए पहचान पत्र दिया गया है.

'वेंडर जोन में दुकानदारों को बसाया जाएगा'
कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इसके माध्यम से वेंडर जोन में दुकानदारों को बसाया जाएगा. साथ ही व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण और ऋण मुहैया कराने की दिशा में पहल की जाएगी. शहरी आजीविका केंद्र से स्वयं सहायता समूह की ओर से उत्पादित वस्तुओं की मार्केटिंग की जाएगी. कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवकों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की तरफ से एक से दो दिन के अंदर अस्थाई रैनबसेरा की शुरुआत भी की जाएगी. इसके अंतर्गत नगर के जरुरतमंद जो आवास विहीन हैं, तीन महीनों तक उनके सोने की व्यवस्था होगी, जो निशुल्क होगा, ताकि ठंड से जरूरतमंद बच सकें.

150 फुटपाथी दुकानदारों का बना पहचान पत्र
नगर मिशन प्रबंधक मनोज कुमार केशरी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 300 फुटपाथी दुकानदारों को चिन्हित किया गया हैं. जिसमें 150 लोगों का पहचान पत्र बनकर आया है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में ऐसे शहरी फुटपाथ विक्रेताओं को पहचान पत्र दिया गया, जिनके आधार संख्या का सर्वेक्षण किया गया है. इससे फुटपाथ विक्रेताओं को बैंक खाता खोलने, बैंकों से ऋण लेने और सामाजिक सुरक्षा लाभ लेने में मदद होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.