भोजपुर: बड़हरा प्रखंड अंतर्गत नेकनाम टोला पंचायत के लाला के टोला और अभीराय के टोला में गुरुवार को भीषण अगलगी की घटना घटी. इसमें 41 घर जलकर राख हो गए. इस घटना के बाद से पीड़ित के सामने रहने, खाने और पहनने सहित कई तरह की परेशानी हो गई. लेकिन पीड़ितों के बीच अंचालधिकारी राम वचन राम ने सहायता राशि का वितरण किया.
ये भी पढ़ें- बिना राशन कार्ड वालों को भी दी जाएगी सहायता राशि- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग
बता दें कि गुरुवार की देर रात तक ही बड़हरा के अंचलाधिकारी राम वचन राम ने सभी 41 अग्निपीड़ितों को 9800-9800 रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया. साथ ही अन्य सुविधाएं भी जल्द से जल्द मुहैया करवाने का आश्वासन दिया.
4 लाख से अधिक की राशि का वितरण
बता दें कि सभी पीड़ितों के बीच कुल 4 लाख एक हजार 8 सौ रुपये का वितरण किया गया. इस सहायता राशि वितरण को लेकर मौके पर राजस्व कर्मचारी रामलायक सिंह, अंचल नाजीर ललन सिंह, अंचल लिपिक विपिन कुमार और सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव मौजूद रहे.