ETV Bharat / state

भोजपुर के अखगांव में युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - भोजपुर में मिली लाश

भोजपुर के अखगांव में एक युवक की लाश संदेहास्पद स्थिति में मिली. परिजनों ने हत्या कर लाश फेंके जाने का मामला दर्ज कराया है. परिजनों ने बैंड संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है.

भोजपुर
भोजपुर
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:11 PM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर (Bhojpur) में संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव गांव (Akhgaon Village) के समीप संदेहास्पद स्थिति में 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. परिजनों ने कहा है कि हत्या कर शव फेंक दिया गया है. लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बोरे में बंद मिला युवक-युवती का शव.. दोनों के कटे थे हाथ-पैर.. हॉरर किलिंग की आशंका

बताया जा रहा है कि संदेश थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव के रहने वाले बबन यादव का शव पास के गांव के समीप बरामद किया गया. मृतक के शरीर पर कई जख्म के निशान भी पाए गए हैं. परिजनों ने बताया कि मृतक बबन यादव पिछले तीन साल से सुबोध यादव के बैंड पार्टी में काम करता था और वहीं रहता था.

बैंड संचालक सुबोध यादव के पास बबन यादव का काफी रुपए बकाया थे, जो कि वो दे नहीं रहा था. पैसे के विवाद के कारण ही सुबोध यादव मार कर फेंक दिया होगा. मामले में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराया और केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में सड़क किनारे शव मिलने के मामले में JDU जिला अध्यक्ष समेत एक अन्य पर FIR

नोट- यदि आपके शहर या क्षेत्र में हत्या, फायरिंग, लूट या छिनतई संबंधित कोई भी घटना घटित होती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

भोजपुरः बिहार के भोजपुर (Bhojpur) में संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव गांव (Akhgaon Village) के समीप संदेहास्पद स्थिति में 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. परिजनों ने कहा है कि हत्या कर शव फेंक दिया गया है. लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बोरे में बंद मिला युवक-युवती का शव.. दोनों के कटे थे हाथ-पैर.. हॉरर किलिंग की आशंका

बताया जा रहा है कि संदेश थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव के रहने वाले बबन यादव का शव पास के गांव के समीप बरामद किया गया. मृतक के शरीर पर कई जख्म के निशान भी पाए गए हैं. परिजनों ने बताया कि मृतक बबन यादव पिछले तीन साल से सुबोध यादव के बैंड पार्टी में काम करता था और वहीं रहता था.

बैंड संचालक सुबोध यादव के पास बबन यादव का काफी रुपए बकाया थे, जो कि वो दे नहीं रहा था. पैसे के विवाद के कारण ही सुबोध यादव मार कर फेंक दिया होगा. मामले में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराया और केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में सड़क किनारे शव मिलने के मामले में JDU जिला अध्यक्ष समेत एक अन्य पर FIR

नोट- यदि आपके शहर या क्षेत्र में हत्या, फायरिंग, लूट या छिनतई संबंधित कोई भी घटना घटित होती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.