भोजपुरः जिले के पवना थाना क्षेत्र के काकन डीहरा गांव के बधार में बुधवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान उदवंतनगर के घोड़पोखर गांव निवासी 23 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में की गई है. मृतक काकन डीहरा में ट्रैक्टर ड्राइवर था. सुबह शव को पेड़ से लटका देख स्थानीय लोगों ने पवना थाने को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज में शिक्षक को अपराधियों ने AK-47 से भूना, 4 गोली लगने से मौके पर ही हुई मौत
दो महीने पहले लड़की के साथ हो गया था गुम
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार दिया. शव पेड़ से लटका मिलने के बाद परिजनों ने आशंका जताया है कि दीपू की गला दबाकर हत्या कर दी गई और फिर पेड़ पर शव को लटका दिया गया. परिजनों ने बताया कि दो महीने पहले काकन डीहरा गांव की लड़की के साथ युवक शादी करने के नियत से उसे लेकर कहीं चला गया था. जिसके बाद उदवंतनगर पुलिस की दबाव के कारण युवक थाने में हाजिर हुआ था.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
उसने लड़की से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. लड़की भी युवक से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. उस समय उदवंतनगर पुलिस ने दोनों को समझा-बुझा कर अपने-अपने घर भेज दिया. उसी मामले में परिजनों ने आशंका जतायी कि युवक की हत्या की गई है. युवक जिस गांव में काम करने जाता था, लड़की भी वहीं की थी. युवक का शव भी उसी काकन डीहरा गांव से बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ें- अपने ही परिवार को मिटाने का खून सवार: रोहतास में युवक ने पिता और भाई पर किया धारदार हथियार से हमला, भाई की मौत