भोजपुर : पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में सब्जी और फल दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसे देखते हुए भोजपुर के बिहिया के इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सब्जी मंडी लगवाया गया है. वहीं, नगर पंचायत की तरफ से इंटर कॉलेज के मैदान पर सब्जी खरीदने के लिए आने वाले लोग अब सेनेटाइज होने के बाद हीं सब्जी मार्केट में प्रवेश कर पाएंगे.
सैनिटाइज होकर ही प्रवेश करेंगे सब्जी मैदान में
नगर पंचायत कार्यालय के कर्मियों की ओर से अपने पैसे से खेल मैदान के पूरब और पश्चिमी दोनों प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. जिसके फुहारे से होकर ही ग्राहक सब्जी खरीदने मैदान में प्रवेश करेंगे. सेनेटाइजर स्टेशन का उद्घाटन जगदीशपुर एसडीएम अरुण कुमार ने किया.
'कर्मियों की करता हूं सराहना'
इस मौके पर एसडीएम अरुण कुमार ने कहा कि इस पहल के लिए नगर पंचायत के कर्मियों की सराहना करता हूं. वहीं, इस दौरान नगर पंचायत के मुख्य पार्षद वीरेन्द्र सिंह, बीडीओ प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित उपस्थित रहे.