भोजपुरः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीजी ए.पी महेश्वरी सीआरपीएफ के शहीद जवान रमेश रंजन के पैतृक गांव जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवटोला पहुंचे. वहां उन्होंने शहीद जवान रमेश रंजन के परिवार वालों से मुलाकात की. साथ ही जवान के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
'पूरा देश शहीद के परिवार के साथ'
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीजी ए.पी महेश्वरी ने शहीद रमेश रंजन के पिता से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही. डीजी ए.पी महेश्वरी ने कहा कि संगठन और पूरा देश शहीद के परिवार के साथ है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री की योजना के तहत जवान रमेश रंजन के स्कूल का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा.
पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
बता दें कि 5 फरवरी को श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान रमेश रंजन शहीद हो गए थे. गुरुवार को शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव देवटोला में पुलिस सम्मान के साथ किया गया था.