भोजपुर: जिले में धनतेरस के त्योहार को लेकर बाजारों में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. धनतेरस को लेकर शहर के गोपाली चौक, जेल रोड, कपिलदेव चौक के बाजारों में सुबह से ही रौनक देखने को मिल रही है.
कोरोना का हुआ असर
व्यापारियों ने भी धनतेरस पर दुकानों को सजाया हुआ है. व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के कारण व्यापार पिछली दिवाली जैसी नहीं है. दुकान में भीड़ तो दिख रही है लेकिन उतने ग्राहक नहीं है. जितनी उम्मीद लगा रखी है.
मंदी के बाद भी व्यापारियों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान और बर्तन सहित अन्य सामानों को गोदाम से मंगा कर दुकानों पर सजाया है.
बर्तन की होती है खरीदारी
धनतेरस से पूजा की सामग्री की खरीदारी शुरू हो जाती है. धनतेरस के खास मौके पर भगवान धनवंतरी के साथ भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी जी की पूजा भी होती है. इस दिन लोग बर्तन, सोने-चांदी की वस्तुओं की खरीदारी करते हैं.