भोजपुर: शहर के धरहरा पेट्रोल पंप इलाके में एक युवक का चाकू से गला रेतकर हत्या की कोशिश की गई. लेकिन अपराधी हत्या के प्रयास में विफल हो गए. अपराधियों से पीड़ित युवक जान छुड़ा कर भाग निकलने में सफल रहा. खून से लतपथ युवक आरा सदर अस्पताल में भागते पहुंचा. जंहा गंभीर हालत में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज किया गया.
घायल युवक 30 वर्षीय युवक मो.ओली जवाहर टोला निवासी नूर मोहम्मद का बेटा है. बताया जा रहा कि नवादा थाना के जवाहर टोला निवासी मो.ओली घर से समान खरीदने के लिए मार्केट निकला था. तभी कुछ लोग झांसा देकर उसे धरहरा पेट्रोल पंप इलाके में ले गए. जहां धारदार ब्लेड व चाकू से गर्दन रेतकर हत्या करने का प्रयास किया. वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकलने में सफल रहा. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
घटना की सूचना मिलता ही परिजन भी दौड़े-दाैड़े अस्पताल पहुंचे. वहीं, अभी तक घटना के कारण पता नहीं चल सका है. लेकिन पीड़ित के अनुसार हमलावर जुआ खेलावने वाले रैकेट से जुड़े बताए जा रहे हैं.