भोजपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस वारदात के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वारदात नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा की है. यहां अपराधियों ने हरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से हरेंद्र सिंह बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
क्या बोले एएसपी...
एएसपी अम्बरीश राहुल ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक गिट्टी-मौरंग और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. अपराधियों ने सदमा मोड़ के पास हरेंद्र को गोली मार दी. इसके बाद उसे हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों से पूछताछ में उसका किसी के साथ कोई विवाद नहीं है, ऐसा फीडबैक मिला है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.