ETV Bharat / state

आरा में अपराधियों ने चाय दुकानदार को मारी गोली, पटना रेफर - Ara Sadar Hospital

आरा में हथियार बंद अपराधियों ने चाय दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. पहले अपराधियों ने दुकानदार को अगवा किया और फिर गोली मार दी. घायल दुकानदार सदर अस्पताल में भर्ती है.

चाय दुकानदार को मारी गोली
चाय दुकानदार को मारी गोली
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Aug 28, 2022, 1:03 PM IST

आरा: बिहार के आरा में अपराधियों (crime in bhojpur) का खौफ बढ़ गया है. अपराधी कब किसको और कहां अपना निशाना बना लेंगे ये कोई नहीं बता सकता. इसी कड़ी में यहां एक चाय दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर देने का मामला (criminal shot tea shopkeeper in Bhojpur) सामने आया है. हथियार बंद अपराधियों ने पहले दुकानदार को अगवा किया, फिर गोली मार दी. रात्रि पेट्रोलिंग पार्टी ने गोली से घायल बेसुध पड़े चाय दुकानदार को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल दुकानदार की हालत गंभीर है. सदर अस्पताल से चिकित्सक ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना शनिवार देर रात नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज स्थित सपना सिनेमा की है.

ये भी पढ़ेंः अपराधियों ने सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य को मार दी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

चाय दुकानदार को मारी गोली

घटना के कारणों का नहीं चला है पताः पुलिस ने बताया कि चाय दुकानदार वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी प्रसादी राय का 32 वर्षीय पुत्र मुकेश राय बताया जा रहा है. मुकेश राय आरा रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने का काम करता है. घायल मुकेश ने बताया कि करीब पांच छह की संख्या में हथियार बंद बदमाश आए और नवादा थाना चलने की बात कहते हुए गाड़ी में बैठाकर ले गए और उसके साथ मारपीट करते हुए गोली मार दी. घटना किसने और क्यों दिया इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं घायल दुकानदार ठीक से पूरी बात बताने की स्थिति में भी नहीं दिखा.

''करीब पांच छह की संख्या में हथियार बंद बदमाश आए और नवादा थाना चलने की बात कहते हुए गाड़ी में बैठाकर ले गए और उसके साथ मारपीट करते हुए गोली मार दी. घटना किसने और क्यों दिया इसका पता नहीं चल पाया है. मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है. मैं स्टेशन पर चाय बेचता हूं'' -मुकेश कुमार, घायल दुकानदार

पुलिस गश्ती पार्टी घायल को सदर अस्पताल पहुंचायाः इस घटनाक्रम की छानबीन करने अस्पताल में पहुंचे नगर थाना के एसआई हरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी गोली लगे शख्स को सपना सिनेमा के पास से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी तत्काल जानकारी नगर थाना के गश्ती दल को दी.जहां रात्रि पेट्रोलिंग पार्टी ने गोली से घायल बेसुध पड़े चाय दुकानदार को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

''पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी गोली लगे शख्स को सपना सिनेमा के पास से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उसने अपना नाम मुकेश, घर राघोपुर बताया है'' - हरेन्द्र सिंह,एसआई नगर थाना आरा


ये भी पढ़ेंः भोजपुर में अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौके पर मौत

आरा: बिहार के आरा में अपराधियों (crime in bhojpur) का खौफ बढ़ गया है. अपराधी कब किसको और कहां अपना निशाना बना लेंगे ये कोई नहीं बता सकता. इसी कड़ी में यहां एक चाय दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर देने का मामला (criminal shot tea shopkeeper in Bhojpur) सामने आया है. हथियार बंद अपराधियों ने पहले दुकानदार को अगवा किया, फिर गोली मार दी. रात्रि पेट्रोलिंग पार्टी ने गोली से घायल बेसुध पड़े चाय दुकानदार को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल दुकानदार की हालत गंभीर है. सदर अस्पताल से चिकित्सक ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना शनिवार देर रात नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज स्थित सपना सिनेमा की है.

ये भी पढ़ेंः अपराधियों ने सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य को मार दी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

चाय दुकानदार को मारी गोली

घटना के कारणों का नहीं चला है पताः पुलिस ने बताया कि चाय दुकानदार वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी प्रसादी राय का 32 वर्षीय पुत्र मुकेश राय बताया जा रहा है. मुकेश राय आरा रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने का काम करता है. घायल मुकेश ने बताया कि करीब पांच छह की संख्या में हथियार बंद बदमाश आए और नवादा थाना चलने की बात कहते हुए गाड़ी में बैठाकर ले गए और उसके साथ मारपीट करते हुए गोली मार दी. घटना किसने और क्यों दिया इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं घायल दुकानदार ठीक से पूरी बात बताने की स्थिति में भी नहीं दिखा.

''करीब पांच छह की संख्या में हथियार बंद बदमाश आए और नवादा थाना चलने की बात कहते हुए गाड़ी में बैठाकर ले गए और उसके साथ मारपीट करते हुए गोली मार दी. घटना किसने और क्यों दिया इसका पता नहीं चल पाया है. मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है. मैं स्टेशन पर चाय बेचता हूं'' -मुकेश कुमार, घायल दुकानदार

पुलिस गश्ती पार्टी घायल को सदर अस्पताल पहुंचायाः इस घटनाक्रम की छानबीन करने अस्पताल में पहुंचे नगर थाना के एसआई हरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी गोली लगे शख्स को सपना सिनेमा के पास से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी तत्काल जानकारी नगर थाना के गश्ती दल को दी.जहां रात्रि पेट्रोलिंग पार्टी ने गोली से घायल बेसुध पड़े चाय दुकानदार को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

''पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी गोली लगे शख्स को सपना सिनेमा के पास से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उसने अपना नाम मुकेश, घर राघोपुर बताया है'' - हरेन्द्र सिंह,एसआई नगर थाना आरा


ये भी पढ़ेंः भोजपुर में अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौके पर मौत

Last Updated : Aug 28, 2022, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.