ETV Bharat / state

भोजपुर: लूट कर भाग रहे अपराधी की बाइक नीलगाय से टकराने से अपराधी घायल - hitting bike with nilgai

भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र में व्यवसायी से लूटकर भाग रहे अपराधी की बाइक नीलगाय से टकरा गयी. जिससे अपराधी घायल हो गये. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कस्टडी में लेकर इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस
पुलिस
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 4:31 AM IST

भोजपुर: जगदीशपुर और धनगाई के बीच संगमटोला से तगादा कर लौट रहे व्यवसायी से बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख लूट लिये. लूटपाट के बाद वह फरार हो गये. जिसकी सूचना पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को दी. सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस बदमाशों के पीछे लग गयी. वहीं, बाइक के सामने अचानक नीलगाय आ जाने से बदमाश गिरकर जख्मी हो गये. जिन्हें पुलिस ने कस्टडी में लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

बाइक नीलगाय से टकराने से अपराधी घायल
जानकारी के मुताबिक बिहिया थाना क्षेत्र के टिपुरा गांव निवासी मो. हसमुद्दीन तगादा कर घर लौट रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने रास्ते में उन्हें रोककर तगादे का पैसा लूट लिया और फरार हो गये. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए पीछे लग गयी. भागते समये बदमाशों की गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ गयी. जिससे बाइक से गिरकर जख्मी हो गये. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- बैंक लूट मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार, लूटी की राशि भी बरामद

अपराधियों का इलाज जारी
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि शाम को तीन अपराधी लूटपाट कर भाग रहे थे. पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने तीनों का पीछा किया. इस दौरान सड़क दुर्घटना में तीनों अपराधी जख्मी हो गए. तीनों अपराधी के पास से 82 हजार 100 रूपये, लूट का मोबाइल, अग्नेयास्त्र जिसमें लोडेड जिंदा कारतूस, लूट में उपयोग मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. फिलहाल तीनों अपराधियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

भोजपुर: जगदीशपुर और धनगाई के बीच संगमटोला से तगादा कर लौट रहे व्यवसायी से बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख लूट लिये. लूटपाट के बाद वह फरार हो गये. जिसकी सूचना पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को दी. सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस बदमाशों के पीछे लग गयी. वहीं, बाइक के सामने अचानक नीलगाय आ जाने से बदमाश गिरकर जख्मी हो गये. जिन्हें पुलिस ने कस्टडी में लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

बाइक नीलगाय से टकराने से अपराधी घायल
जानकारी के मुताबिक बिहिया थाना क्षेत्र के टिपुरा गांव निवासी मो. हसमुद्दीन तगादा कर घर लौट रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने रास्ते में उन्हें रोककर तगादे का पैसा लूट लिया और फरार हो गये. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए पीछे लग गयी. भागते समये बदमाशों की गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ गयी. जिससे बाइक से गिरकर जख्मी हो गये. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- बैंक लूट मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार, लूटी की राशि भी बरामद

अपराधियों का इलाज जारी
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि शाम को तीन अपराधी लूटपाट कर भाग रहे थे. पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने तीनों का पीछा किया. इस दौरान सड़क दुर्घटना में तीनों अपराधी जख्मी हो गए. तीनों अपराधी के पास से 82 हजार 100 रूपये, लूट का मोबाइल, अग्नेयास्त्र जिसमें लोडेड जिंदा कारतूस, लूट में उपयोग मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. फिलहाल तीनों अपराधियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.