भोजपुर: बराप गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक हॉलेस्टर सहित मैगजीन और 13 गोलियां बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी में अपराधियों ने महंत की गोली मारकर की हत्या
घटना को देने वाला था अंजाम
पुलिस को सूचना मिली कि बराप गांव में एक फरार अपराधी हथियार के साथ छुपा हुआ है. इस अपराधी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह सात साल पुराने मामले में फरार चल रहा था. अपराधी मुन्ना पांडे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. जिसके बाद ट्रेनिंग डीएसपी सह थाना अध्यक्ष रितेश पांडे के नेतृत्व में टीम गठित किया गया.
ये भी पढ़ें: RJD विधान पार्षदों से बोले नीतीश -आपलोगों को कुछ ना कुछ तो बोलना पड़ेगा, नहीं तो जेल से फोन आ जाएगा
हथियार बरामद
टीम ने तय रणनीति के तहत बराप गांव स्थित उसके पलानी में छापेमारी की. लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से पीछा कर उसे धर दबोचा. तलाशी के दौरान उसके पास एक लोडेड पिस्तौल, 5 गोलियां, एक देसी कट्टा और 315 बोर की तीन कारतूस बरामद की गई है.