भोजपुरः बिहार के भोजपुर से गोलीबारी की घटना सामने आई है. मामूली विवाद में एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. नाजुक हालत में जख्मी को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. घटना सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव की है. जख्मी की पहचान एकवारी गांव के पिंटू सिंह उर्फ बिटेश्वर सिंह के रूप में हुई है. गोली जख्मी के पेट में दाएं साइड लगी है.
लेनदेन के विवाद में मारी गोलीः घटना के सम्बंध में जख्मी पिंटू सिंह ने बताया कि वो शाम अपने घर की तरफ जा रहा था. तब ही घर के समीप गांव के ही लिली सिंह ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद कमर से पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दी. जख्मी ने आगे बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर लिली सिंह से पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है. उसी विवाद के कारण उसको गोली मारी गयी है.
"शाम में अपने घर की ओर जा रहा था इसी दौरान लिली सिंह ने गोली मारी है. पूर्व से लेन-देन का विवाद चल रहा था." -जख्मी युवक
एसपी ने वाट्सएप से दी जानकारीः इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पैसे के लेनदेन में व्यक्ति को गोली मारी गयी है. इस मामले में घटनास्थल पर पुलिस पहुंच पूछताछ कर रही है. गोली मारने वाले आरोपी के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी गई है. फिलहाल जख्मी पिंटू सिंह उर्फ बिटेश्वर सिंह का इलाज आरा के निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है.
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांगः गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. जख्मी के परिजनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बताया कि इससे पहले भी आरोपी के द्वारा धमकी दी गई थी.
यह भी पढ़ेंः भोजपुर में दारोगा के भाई की हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली, आसपास के घरों पर किया ईंट-पत्थर से हमला