ETV Bharat / state

Bhojpur Crime : लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला, खूनी संघर्ष में 6 लोग जख्मी, देखें VIDEO

भोजपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट में छह लोग घायल हो गए हैं. घटना कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के बभनगांवा गांव की है. पढ़ें पूरी खबर..

भोजपुर में जमीन विवाद में छह लोग घायल
भोजपुर में जमीन विवाद में छह लोग घायल
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 8:23 PM IST

भोजपुर में जमीन विवाद में छह लोग घायल

भोजपुर: बिहार के भोजपुर के कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के बभनगांवा गांव में जमीन विवाद में लाठी डंडे से मारपीट की घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जहां वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दर्जनों की संख्या में लोग हाथों में लिए लाठी डंडे और ईंट पत्थरों से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. वायरल वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे मारपीट का वीडियो भी मोबाइल से बना रहे हैं. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. हालांकि, इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: Bhojpur Crime News: जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

8 डिसमिल जमीन को लेकर मारपीट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि 8 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर बभनगांवा गांव निवासी शिव नरेश उपाध्याय और उनके पट्टीदार प्रमोद उपाध्याय के बीच मारपीट हो गई. जिसके बाद दोनों ओर से एक दूसरे पर लाठी डंडे और ईंट पत्थरों से जमकर हमला किया गया. जिसमें दोनों ही पक्ष के आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया.

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को फिर से दोनों ओर से मारपीट कर अशांति फैलाई जा रही है. थाने में दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दी गई है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर भूमि विवाद से जुड़े अंचलाधिकारी और एसडीएम को भेजा जाएगा. इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

"मामला संज्ञान में आया है. बभनगांवा गांव निवासी शिव नरेश उपाध्याय और प्रमोद उपाध्याय जो आपस में तीन चार भाई हैं. इनके बीच जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हुई है. जिसमें कुछ लोगों को चोंटे भी लगी है. इस मामले में पुलिस ने पहले भी 107 लगाया था और दोनों पक्षों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई भी कर चुकी है." - प्रमोद कुमार यादव, एसपी भोजपुर

भोजपुर में जमीन विवाद में छह लोग घायल

भोजपुर: बिहार के भोजपुर के कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के बभनगांवा गांव में जमीन विवाद में लाठी डंडे से मारपीट की घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जहां वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दर्जनों की संख्या में लोग हाथों में लिए लाठी डंडे और ईंट पत्थरों से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. वायरल वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे मारपीट का वीडियो भी मोबाइल से बना रहे हैं. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. हालांकि, इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: Bhojpur Crime News: जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

8 डिसमिल जमीन को लेकर मारपीट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि 8 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर बभनगांवा गांव निवासी शिव नरेश उपाध्याय और उनके पट्टीदार प्रमोद उपाध्याय के बीच मारपीट हो गई. जिसके बाद दोनों ओर से एक दूसरे पर लाठी डंडे और ईंट पत्थरों से जमकर हमला किया गया. जिसमें दोनों ही पक्ष के आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया.

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को फिर से दोनों ओर से मारपीट कर अशांति फैलाई जा रही है. थाने में दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दी गई है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर भूमि विवाद से जुड़े अंचलाधिकारी और एसडीएम को भेजा जाएगा. इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

"मामला संज्ञान में आया है. बभनगांवा गांव निवासी शिव नरेश उपाध्याय और प्रमोद उपाध्याय जो आपस में तीन चार भाई हैं. इनके बीच जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हुई है. जिसमें कुछ लोगों को चोंटे भी लगी है. इस मामले में पुलिस ने पहले भी 107 लगाया था और दोनों पक्षों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई भी कर चुकी है." - प्रमोद कुमार यादव, एसपी भोजपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.