भोजपुरः राजधानी पटना से खुली हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12331 में बुधवार को दिनदहाड़े लूटपाट की घटना हुई है. आरा स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद लुटरों ने घटना को अंजाम दिया. हिमगिरी एक्सप्रेस के AC कोच सं B-2 में लूटपाट हुई है. यात्रियों से मोबाइल, गहने और दो बैग लूटकर सभी बदमाश उतर गये. बताया जाता है कि जब लूटपाट की घटना हो रही थी ट्रेन में जीआरपी के जवान मौजूद थे.
क्या है मामलाः पटना के प्लेटफॉर्म 3 से हिमगिरी एक्सप्रेस खुली. ट्रेन के एसी कोच में कुछ बाराती सवार थे. बारातियों की संख्या लगभग 30 से 35 बतायी जा रही है. अपराधियों ने इन्हीं बारातियों को टारगेट बना रखा था. पटना में ही कुछ बदमाश ट्रेन में सवार हो गये. ट्रेन आरा पहुंची. वहां पर बदमाशों के कुछ और साथी भी सवार हो गये. आरा स्टेशन से ट्रेन खुलते ही लूटपाट शुरू कर दी.
यात्रियों की पिटाई कीः लूटपाट की घटना का कुछ यात्रियों ने विरोध किया. इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की. लोहे के रॉड से यात्रियों की पिटाई की. उनके पास हथियार भी थे. जिसके बाद यात्रियों ने अपना सामान सौंप दिया. बक्सर स्टेशन से पहले सभी बदमाश उतर गये. कुछ यात्रियों ने बताया कि जब सभी बदमाश लूटपाट करने के बाद उतर रहे थे, तब जीआरीपी के जवानों ने उन्हें देखा था. यात्रियों ने शिकायत दर्ज करानी चाही तो बक्सर स्टेशन पर केस दर्ज कराये जाने की बात कहकर टाल दिया गया.
मची अफरातफरीः ट्रेन में लूटपाट की घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. एसी कोच के यात्री डरे सहमे थे. ट्रेन में जब लूटपाट की घटना हो रही थी तो आसपास के बोगी के यात्रियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि, बोगी में काफी चीख पुकार मची थी. पीड़ित यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में बिना टिकट के यात्री सवार हो जाते हैं, टीटीई और जीआरपी उन्हें रोकते तक नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: ट्रेन में लूटपाट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, 4 मामलों में दोनों ने स्वीकार की अपनी संलिप्तता
इसे भी पढ़ेंः आरा में शादी समारोह से लौट रहे थे तीन दोस्त, बेकाबू स्कॉर्पियो ने कुचला, दो की मौत