भोजपुरः बिहार के भोजपुर में जीएसटी इंटेलिजेंस की छापेमारी की खबर सामने आई है. सुबह के 10 बजे से देर शाम तक जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने छापेमारी की. टीम ने बिहार के एक बड़े व्यवसाई नागरमल एंड सांस के आरा में शिवगंज स्थित एनएस मॉल, नागरमल ज्वेलर्स, गोपाली चौक स्थित नागरमल शिव नारायण एंड सांस के यहां छापेमारी की. बता दें कि जीएसटी में चोरी का मामला सामने आय़ा है, जिसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढेंः ED Raid In Begusarai: करीबी के घर ED की छापेमारी पर बोले मंत्री विजय चौधरी- हमारे संबंधी हैं इसलिए..
व्यवासियों में हड़कंपः इधर, छापेमारी की सूचना पर जिले के अन्य व्यवासियों में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार की सुबह जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम की कार्रवाई की सूचना मिली, यह खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई. जिले के नागरमल एण्ड सांस के मॉल और दुकानों में काम करने वाले कुछ कर्मी से भी पूछताछ की गई है. यह कार्रवाई काफी देर तक चलती रही. इस दौरान बाजार में चर्चा तेज रही.
ट्रांसपोर्टिंग, वेंडर की जांचः इस कार्रवाई के दौरान जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने ने ट्रांसपोर्टिंग, वेंडर से लेकर कई मामले में जांच की. इस दौरान कागजात की भी जांच की गई. टीम में शामिल अधिकारी कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए व्यवसायी के करीबी से पूछताछ की. हालांकि इस कार्रवाई के बारे में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं 4 घंटे तक चली कार्रवाई में टीम ने बिक्री का रिकॉर्ड की जांच की है.
कफी देर तक चली कार्रवाईः हालांकि इस कार्रवाई के बारे में मॉल से संचालक भी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. छापेमारी के बाद देर शाम जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम अपने कार्यालय के लिए रवाना हो गई. सूचना आ रही है कि छापेमारी के दौरान मॉल समेत सभी जगहों को टीम ने सील कर दिया है.