भोजपुर: जिले में सोमवार को 5 सौ किसानों और विपक्ष के कार्यकर्ताओं का स्वागत भाकपा माले और आरजेडी नेतओं ने किया. ये किसान और विपक्ष के कार्यकर्ता उड़ीसा से चलकर दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी कड़ी में वो आरा पहुंचे हुए थे.
इस मौके पर उड़ीसा के किसान नेता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. केंद्र सरकार की ओर से किसान और गरीब लोगों को खत्म करने के लिए रणनीति चला रही है. लेकिन देश में केंद्र सरकार के इस हिटलर शाही शाशन को लागू होने नहीं दिया जाएगा.
![CPIML and RJD leaders welcomed Farmers in Arrah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10288712_322_10288712_1610979214071.png)
कड़ाके की ठंड में भी किसान आंदोलन जारी
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ कड़ाके की ठंड में भी दिल्ली की सीमा पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. ये आंदोलन पिछले 58 दिनों से जारी है. अब इस आंदोलन को तेज करने और समर्थन देने के लिए पूरे देश के किसान और विभिन्न राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से अभियान चला रहे हैं.