ETV Bharat / state

भोजपुर: भाकपा-माले ने मनाया प्रतिवाद दिवस, मृतक के परिजन को 5 लाख मुआवजा देने की मांग - भोजपुर में भाकपा-माले ने मनाया प्रतिवाद दिवस

भोजपुर में मंगलवार को भाकपा-माले ने प्रतिवाद दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने मृत महिला के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने की मांग की.

bhojpur
bhojpur
author img

By

Published : May 27, 2020, 5:00 PM IST

भोजपुर: भाकपा-माले के नेतृत्व में बुधवार को जमालपुर में प्रतिवाद दिवस मनाया गया. जिसमें हजारों की संख्या में किसान, मजदूर, छात्र और महिलाओं ने अपने हाथों में लाल झंडा लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया. माले कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि माले नेताओं पर लाठीचार्ज करने वाले कोईलवर थाना प्रभारी को अविलंब बर्खास्त करो.

5 लाख मुआवजा की मांग
इस दौरान सभी ने सड़क दुर्घटना में मृत महिला लालती देवी के परिजनों को तत्काल 5 लाख मुआवजा देने की मांग की. साथ ही छात्र नेता विशाल कुमार सहित सभी माले नेताओं पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने की भी मांग की.

प्रतिवाद दिवस को सम्बोधित करते हुए माले नेता राजू यादव ने कहा कि जमालपुर में सड़क दुर्घटना में मृत महिला को न्याय दिलाने, उनके आश्रितों को मुआवजा दिलाने के लिए भाकपा-माले के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया था. जिस पर भोजपुर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.

दर्जनों लोग घायल
इस घटना में माले नेता भोला यादव सहित दर्जनों लोग घायल हुए थे. माले नेता राजू यादव ने कहा कि इस मामले में छात्र नेता और माले जिला कमिटी सदस्य विशाल कुमार को जेल भेज दिया गया था. नेताओं ने कहा कि भोजपुर पुलिस और सदर एसडीओ की ओर से की गई कार्रवाई बिल्कुल ही निंदनीय और अमानवीय है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को लोगों के जीवन-मृत्यु से कोई वास्ता नहीं है.

आंदोलन करने की चेतावनी
राजू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को सिर्फ बालू माफिया और उसके पैसे से मतलब है. जिले के सभी मुख्य सड़क बालू से लदे ट्रक से जाम रहता है. चाहे वह एनएच 30 हो या आरा-सासाराम, सहार-आरा या फिर सहार- सकड़ी रोड हो. इसलिए प्रशासन को चाहिए कि सबसे पहले ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करे और बालू से लदे ट्रकों को सड़क के बजाय खदान में ही पार्क करे.

इससे सड़क पर जाम से मुक्ति मिलेगी और दुर्घटना में भी कमी आएगी. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया, तो हम आगे आंदोलन भी करेंगे.

भोजपुर: भाकपा-माले के नेतृत्व में बुधवार को जमालपुर में प्रतिवाद दिवस मनाया गया. जिसमें हजारों की संख्या में किसान, मजदूर, छात्र और महिलाओं ने अपने हाथों में लाल झंडा लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया. माले कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि माले नेताओं पर लाठीचार्ज करने वाले कोईलवर थाना प्रभारी को अविलंब बर्खास्त करो.

5 लाख मुआवजा की मांग
इस दौरान सभी ने सड़क दुर्घटना में मृत महिला लालती देवी के परिजनों को तत्काल 5 लाख मुआवजा देने की मांग की. साथ ही छात्र नेता विशाल कुमार सहित सभी माले नेताओं पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने की भी मांग की.

प्रतिवाद दिवस को सम्बोधित करते हुए माले नेता राजू यादव ने कहा कि जमालपुर में सड़क दुर्घटना में मृत महिला को न्याय दिलाने, उनके आश्रितों को मुआवजा दिलाने के लिए भाकपा-माले के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया था. जिस पर भोजपुर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.

दर्जनों लोग घायल
इस घटना में माले नेता भोला यादव सहित दर्जनों लोग घायल हुए थे. माले नेता राजू यादव ने कहा कि इस मामले में छात्र नेता और माले जिला कमिटी सदस्य विशाल कुमार को जेल भेज दिया गया था. नेताओं ने कहा कि भोजपुर पुलिस और सदर एसडीओ की ओर से की गई कार्रवाई बिल्कुल ही निंदनीय और अमानवीय है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को लोगों के जीवन-मृत्यु से कोई वास्ता नहीं है.

आंदोलन करने की चेतावनी
राजू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को सिर्फ बालू माफिया और उसके पैसे से मतलब है. जिले के सभी मुख्य सड़क बालू से लदे ट्रक से जाम रहता है. चाहे वह एनएच 30 हो या आरा-सासाराम, सहार-आरा या फिर सहार- सकड़ी रोड हो. इसलिए प्रशासन को चाहिए कि सबसे पहले ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करे और बालू से लदे ट्रकों को सड़क के बजाय खदान में ही पार्क करे.

इससे सड़क पर जाम से मुक्ति मिलेगी और दुर्घटना में भी कमी आएगी. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया, तो हम आगे आंदोलन भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.