भोजपुर: जिले के तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. आज से पहले 2 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया था. इसके बाद आज बिहार के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जा रहा है.
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राई रन किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के टीका लगवाने आए स्वास्थ्यकर्मियों के हाथों को सबसे पहले सैनेटाइज किया जाएगा. उसके बाद थर्मल स्कैनिंग से बुखार की जांच की जाएगी. वैक्सीनेशन रूम में जाने के बाद रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, मिलान करने के बाद स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेते हुए टीका लगाया जाएगा.
बिहार में कोरोना का ड्राई रन
बता दें कि बिहार में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रदेश के 38 जिलों में दूसरे चरण का ड्राई रन शुरू हुआ. सभी जिलों में 25-25 लोगों को टीके की डोज दी जा रही है. पटना के पीएमसीएच, एनएमसीएच, पारस और खगौल में टीकाकरण का ड्राई रन किया जा रहा है.