भोजपुर: जिले के पीरो प्रखंड मुख्यालय स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में बुधवार को शिविर लगाकर लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें होम क्वारंटीन रहने वाले प्रवासी मजदूरों के साथ- साथ आम लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई. सीएचसी पहुंचे सभी व्यक्तियों का थर्मल स्कैनर से जांच के बाद सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया.
सीएचसी पर अधिकांश लोगों का टेंपरेचर सामान्य होने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता सामान्य पाया गया. वहीं, कुछ लोगों का रिपोर्ट सामान्य से कम होने की स्थिति में उन्हें दवा और जरूरी सलाह दी गई. इसके अलावे जांच के लिए आए लोगों को खान-पान पर ध्यान देंने, नियमित योगा करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क का हमेशा उपयोग करने की बात बताई गई.
जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच शिविर का आयोजन
इस जांच शिविर को लेकर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा और जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी के निर्देश पर ये शिविर लगाया गया है. जिसमें 86 प्रवासियों सहित आम लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने लोगों से जांच कराने की अपील के साथ उन्हें सीएचसी पहुंचाने में सहयोग की.