भोजपुर: चरपोखरी थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में बारात के दौरान डीजे और नाच प्रोग्राम बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया. ईंट पत्थर से किए गए हमले में थानाध्यक्ष समेत एक पुलिस जवान घायल हो गए.आक्रोशित लोगों ने थाने की पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें- मुख्य सचिव की बैठक में DM ने किया लॉकडाउन बढ़ाने का अनुरोध
पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य और लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनकी शिनाख्त की जा रही है. बताया जा रहा है कि चरपोखरी थाना क्षेत्र के एकौनी टोला गांव में बारात आई हुई थी. जिसमें डीजे और नाच की व्यवस्था की गई थी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और डीजे और नाच बंद करने कोशिश की. जिससे गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया.
ये भी पढ़ें- नवादा: लॉकडाउन पालन कराने को लेकर प्रशासनिक टीम ने बाजार का किया निरीक्षण
वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस जवान भेजे गए जिसके बाद किसी तरह हंगामा शांत हुआ. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिऱफ्तार किया है. जबकि अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.