ETV Bharat / state

चिराग पासवान कल पहुंचेंगे आरा, नौ दिन में 9 हत्याओं के खिलाफ निकालेंगे पदयात्रा - Bihar Bachao Padyatra

आरा में लगातार हत्याओं को लेकर बिहार में कानून व्यवस्था (Law And Order In Bihar) पर सवाल उठ रहे हैं. इसी को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान गुरुवार को आरा में बिहार बचाओ पदयात्रा के तहत जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 7:25 PM IST

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में गुरुवार को आरा (Chirag Paswan Padyatra Against Crime in Ara ) में बिहार बचाओ पदयात्रा निकाला जायेगा. पदयात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता और आसपास के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. पदयात्रा का मुख्य मकसद है कि आरा में बीते 9 दिनों में 9 हत्याएं हुई हैं, जिसके विरोध में बिहार बचाओ पदयात्रा (Bihar Bachao Padyatra) किया जाएगा. पार्टी प्रवक्ता विनीत सिंह ने बताया कि कल दोपहर 12 बजे आरा के रमना मैदान से पदयात्रा की शुरुआत किया जायेगा, डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि पदयात्रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें-कुलियों की समस्या को लेकर चिराग ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को लिखा पत्र

"गुरुवार को आरा के रमना मैदान से पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी. यह पदयात्रा आरा के विभिन्न इलाके से होते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद चिराग पासवान पिछले 9 दिनों में 9 हत्या के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी देंगे."- विनीत सिंह, प्रवक्ता, लोजपा रामविलास


आरा में पदयात्रा क्योंः दरअसल बिहार का भोजपुर जिला इन दिनों अपराध को लेकर काफी सुर्खियों में है. बीते 9 दिनों में नौ हत्याएं हो चुकी हैं. हत्याओं को लेकर राज्य सरकार के साथ-साथ बिहार के आला पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी काफी चिंतित हैं. लोजपा रामविलास के नेताओं के अनुसार बिहार में अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि आए दिन ऐसी घटनाओं को हर जिले में अंजाम दे रहे हैं और खासकर बिहार के भोजपुर जिला में लगातार हत्याओं का दौड़ जारी है.

सीधी बात के जरिए आमलोगों से जुड़ेंगे चिरागः यही नहीं लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र जमुई में कल सीधी बात कार्यक्रम की शुरुआत की है. चिराग आम लोगों से सीधे मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए हैं. दरअसल उन्होंने भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ लड़ाई में साथ रहने का वादा किया है. चिराग ने कहा कि भ्रष्टाचार, लूट-हत्या और बलात्कार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिस वजह से बिहार के कई जिलों में अब सीधी बात कर उनकी समस्याओं को सुनने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें- कुढ़नी में भी BJP का चुनाव प्रचार करेंगे चिराग पासवान, कहा- नीतीश कुमार अब कोई फैक्टर नहीं

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में गुरुवार को आरा (Chirag Paswan Padyatra Against Crime in Ara ) में बिहार बचाओ पदयात्रा निकाला जायेगा. पदयात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता और आसपास के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. पदयात्रा का मुख्य मकसद है कि आरा में बीते 9 दिनों में 9 हत्याएं हुई हैं, जिसके विरोध में बिहार बचाओ पदयात्रा (Bihar Bachao Padyatra) किया जाएगा. पार्टी प्रवक्ता विनीत सिंह ने बताया कि कल दोपहर 12 बजे आरा के रमना मैदान से पदयात्रा की शुरुआत किया जायेगा, डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि पदयात्रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें-कुलियों की समस्या को लेकर चिराग ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को लिखा पत्र

"गुरुवार को आरा के रमना मैदान से पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी. यह पदयात्रा आरा के विभिन्न इलाके से होते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद चिराग पासवान पिछले 9 दिनों में 9 हत्या के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी देंगे."- विनीत सिंह, प्रवक्ता, लोजपा रामविलास


आरा में पदयात्रा क्योंः दरअसल बिहार का भोजपुर जिला इन दिनों अपराध को लेकर काफी सुर्खियों में है. बीते 9 दिनों में नौ हत्याएं हो चुकी हैं. हत्याओं को लेकर राज्य सरकार के साथ-साथ बिहार के आला पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी काफी चिंतित हैं. लोजपा रामविलास के नेताओं के अनुसार बिहार में अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि आए दिन ऐसी घटनाओं को हर जिले में अंजाम दे रहे हैं और खासकर बिहार के भोजपुर जिला में लगातार हत्याओं का दौड़ जारी है.

सीधी बात के जरिए आमलोगों से जुड़ेंगे चिरागः यही नहीं लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र जमुई में कल सीधी बात कार्यक्रम की शुरुआत की है. चिराग आम लोगों से सीधे मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए हैं. दरअसल उन्होंने भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ लड़ाई में साथ रहने का वादा किया है. चिराग ने कहा कि भ्रष्टाचार, लूट-हत्या और बलात्कार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिस वजह से बिहार के कई जिलों में अब सीधी बात कर उनकी समस्याओं को सुनने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें- कुढ़नी में भी BJP का चुनाव प्रचार करेंगे चिराग पासवान, कहा- नीतीश कुमार अब कोई फैक्टर नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.