भोजपुर: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले चुनाव के लिए केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने आरा से अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर लोजपा नेता चिराग पासवान भी उनके साथ मौजूद थे. चिराग पासवान ने लोगों से आरके सिंह के पक्ष में वोट देकर उन्हें एक बार फिर से सांसद बनाने की अपील की.
आरके सिंह ने नामांकन पर्चा भरने से पूर्व रोड शो कर अपने शक्ति का प्रदर्शन किया. जिसमें ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम दिखाई दिया. रोड शो के बाद आर के सिंह रमना मैदान पहुंचे जहां चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी के द्वारा पांच वर्षों के कार्यों का बखान किया. जिसमें उज्ज्वला योजना,घर-घर शौचालय सहित अन्य योजनाओं का जिक्र किया.
महागठबंधन पर बोला हमला
वहीं, पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए जमुई के सांसद चिराग पासवान महागठबंधन पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में एक जुटता नहीं है,उनके अंदर अभी भी खटास है. इसीलिए तो कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी के मंच पर तेजस्वी और आरजेडी नेताओं की नो एंट्री है. इसका प्रमाण इस बात से मिलता है कि ये एक दूसरे के साथ मंच साझा करते नहीं दिखते. वहीं प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद कांग्रेस बैक फुट पर आ गयी है.
तेजस्वी यादव को अपने भाषा को संयमित करने की दी नसीहत
चिराग पासवान ने जहां एक ओर तेजस्वी यादव को अपने भाषा को संयमित करने की नसीहत दी. वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव और आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भी आड़े हाथों लिया. खासकर के उपेंद्र कुशवाहा के सीता माता पर विवादित टिप्पणी दिए जाने को निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. जबकि पप्पू यादव के बारे में कहा कि पप्पू यादव का कोई अस्तित्व नहीं है.