भोजपुर: बिहार के आरा में हुए शाहपुर नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष पति की हत्या (Shot Dead In Bhojpur In Bhojpur) के बाद अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बाइक सवार अपराधी को गोली मारकर भागते हुए देखा जा रहा है. 27 नवंबर को जिले के शाहपुर पूर्व नगर अध्यक्ष व वर्तमान नगर अध्यक्ष पति वसिष्ट कुमार उर्फ मंटू सोनार की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में नगर अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सरेआम गोलियों से किया छलनी
गोली मारकर भागने का सीसीटीवी फुटेज: भरे बाजार में दोपहर में शाहपुर स्थित उनके घर के बाहर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारी थी, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया था. हत्या की घटना का अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमे देखा जा रहा है एक बाइक पर सवार दो लोग आते हैं. एक बाइक से उतर कर उनके घर की ओर जाता है और चंद सेकेंड में गोली मारकर दौड़ते हुए वापस आता है. इधर, पहला बदमाश पहले से बाइक स्टार्ट करके भागने के लिए तैयार रहता है.
सरेआम हुए नगर अध्यक्ष पति हत्या के इस घटना के बाद से सरकार और सिस्टम पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. कानून व्यवस्था कंही ना कंही अपराधियों के आगे झुका हुआ दिखाई दे रहा है. हत्या की घटना के बाद परिजनों ने जेल में बंद कुछ अपराधियों पर हत्या के साजिश रचने का आरोप लगाया था, जिसके बाद डीएम और एसपी की मौजूदगी में जेल में छापेमारी भी की गई थी और कुछ अपराधियों से पूछताछ भी की गई थी. वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या कर भाग रहे दोनों शूटर अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगे है.
"अपराधी दो की संख्या में थे. गोली मारने वाला टोपी पहने हुए था. होटल वाले के अनुसार गोली मारने के बाद अपराधी तुरंत भाग निकले. बाहर आते ही पल्सर बाइक पर बैठकर अपने सहयोगी के साथ पूरब दिशा की ओर भाग निकले. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है. सीसीटीवी का कुछ क्लू मिला है, जिसके आधार पर आगे काम किया जा रहा है."- हिमांशु, एएसपी
तीन ऐंगल पर हो रही मामले की जांच: पूर्व मुख्य पार्षद मंटू साेनार उर्फ वशिष्ठ प्रसाद की हत्या की गुत्थी सुलझाने को लेकर कई एंगल से कार्य किया जा रहा है. इसमें राजनीति, भूमि विवाद और आपसी रंजिश समेत तीनों एंगल से पुलिस जांच कर रही है. एएसपी हिमांशु ने कहा कि जिस छोटे होटल में गोली मारी गई, इस होटल की जमीन पर भी विवाद है. मृतक के स्वजनों द्वारा हत्या का आरोप विद्यासागर गुप्ता के परिवार पर लगाया जा रहा है. दोनों की रंजिश पिछले चार वर्षों से चली आ रही है.
सितंबर महीने में मारी गई थी दो गोली: सात सितंबर 2022 की रात भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार स्थित घर के समीप हथियारबंद अपराधियों ने शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद को गोली मार दी थी. काफी करीब से दो गोली मारी गई थी. एक गोली बाएं हाथ और दूसरी गोली कंठ के आसपास लगी थी.
दोहरे हत्याकांड के भी आरोपित रहे थे मंटू सोनार: विदित हो कि 17 दिसंबर 2019 को शाहपुर बड़ी मठिया के समीप स्थित मिठाई दुकान पर हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोलकर दुकानदार ज्योति कुमार गुप्ता उर्फ मांझिल समेत उसके कर्मचारी छोटे महतो को गोलियों से भून दिया था. हत्याकांड को लेकर लगातार दो दिनों तक शाहपुर में बवाल हुआ था. रोड जाम कर आगजनी की गई थी. मृतक ज्योति गुप्ता के छोटे भाई विद्यासागर गुप्ता उर्फ बीडीओ ने इस मामले में कराई गई प्राथमिकी में शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और उनके पिता समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. इसके आधार पर पुलिस ने नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष के पिता कपिल देव सोनार को गिरफ्तार कर लिया था.