भोजपुर: जिले के बिहियां थाना क्षेत्र के एनएच-84 पर यात्रियों से भरी बस एक गड्ढे पर पलट गई. इस हादसे में ड्राइवर और खलासी समेत 15 से 20 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है.
हादसा एनएच-84, सोन होटल के पास अमराई नवादा में हुआ है. यहां बाइक सवार को बचाने के चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दस फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर पास गांव के लोग मौके पर जा पहुंचे. उन्होंने बस का शीशा तोड़ते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. जख्मी लोगों के नाम-पते की जानकारी अभी नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है तिवारी मोटर बस सर्विस की ये बस आरा से शाहपुर की ओर जा रही थी.
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह...
पुलिस के पहुंचने से पहले जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा चुका था. बता दें कि एनएच-84 पर फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके चलते एक ही लेन पर दोनों तरफ के वाहन तेज गति से दौड़ रहे हैं. इसके चलते दुर्घटना हुई है. ऐसा माना जा रहा है.