ETV Bharat / state

संदेहास्पद स्थिति में युवक के पेट में लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 5:13 PM IST

नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन कॉलेज मुख्य गेट के समीप एक युवक को गोली लग गयी. परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने युवक को गोली मारी है जबकि पुलिस ने इस दावे को खारिज किया है. एसपी का कहना है कि युवक को खुद के द्वारा ही गोली लगी है.

डॉक्टर
ऑपरेशन करते डॉक्टर

भोजपुर: जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के जैन कॉलेज मुख्य गेट के समीप एक 27 वर्षीय युवक को गोली लग गयी. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक को गोली कैसे लगी.

hospital
अस्पताल में घायल युवक आदर्श कुमार

इसे भी पढ़ें: पल्लवी समाज के लिए बनी मिसाल, बुटीक खोल अन्य महिलाओं को दे रही रोजगार

हालांकि भोजपुर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि उक्त व्यक्ति को खुद से ही गोली लगी है. शायद अवैध हथियार होने के कारण इस बात को जख्मी के परिजनों द्वारा छिपाया जा रहा है. जख्मी युवक का नाम आदर्श कुमार है. गोली लगने के बाद आनन-फानन में उस युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर विकास सिंह ने उसका ऑपरेशन कर कमर के पास से गोली निकाली.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा-रोहतास-भोजपुर-नालंदा में फायरिंग, 3 की मौत, चार घायल

हालांकि, परिजन इस मामले में कुछ नहीं बता रहे हैं लेकिन अफवाह फैलाने की कोशिश की गयी है कि युवक को अपराधियों ने घर के बाहर गोली मारी और फरार हो गए. इस बात का खंडन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गोली व्यक्ति को स्वंय द्वारा ही लगी है. घटना को छिपाया जा रहा है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. बताया जाता है कि घायल युवक के पिता ओमप्रकाश सिंह शहर के प्रतिष्ठिति व्यापारी हैं.

भोजपुर: जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के जैन कॉलेज मुख्य गेट के समीप एक 27 वर्षीय युवक को गोली लग गयी. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक को गोली कैसे लगी.

hospital
अस्पताल में घायल युवक आदर्श कुमार

इसे भी पढ़ें: पल्लवी समाज के लिए बनी मिसाल, बुटीक खोल अन्य महिलाओं को दे रही रोजगार

हालांकि भोजपुर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि उक्त व्यक्ति को खुद से ही गोली लगी है. शायद अवैध हथियार होने के कारण इस बात को जख्मी के परिजनों द्वारा छिपाया जा रहा है. जख्मी युवक का नाम आदर्श कुमार है. गोली लगने के बाद आनन-फानन में उस युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर विकास सिंह ने उसका ऑपरेशन कर कमर के पास से गोली निकाली.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा-रोहतास-भोजपुर-नालंदा में फायरिंग, 3 की मौत, चार घायल

हालांकि, परिजन इस मामले में कुछ नहीं बता रहे हैं लेकिन अफवाह फैलाने की कोशिश की गयी है कि युवक को अपराधियों ने घर के बाहर गोली मारी और फरार हो गए. इस बात का खंडन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गोली व्यक्ति को स्वंय द्वारा ही लगी है. घटना को छिपाया जा रहा है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. बताया जाता है कि घायल युवक के पिता ओमप्रकाश सिंह शहर के प्रतिष्ठिति व्यापारी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.