भोजपुरः जिले के तरारी थाना क्षेत्र के इटिम्हा और कुसमी गांव के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बीएसएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जितेंद्र राय है. वह तरारी थाना क्षेत्र के खवनी गांव निवासी बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
घर में छाया मातम
बताया जाता है कि मृतक कुसुम्ही गांव गया हुआ था. जब वह रात में वापस बाइक से लौट रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृतक के घर मातम छा गया है.