पटना: नवरात्र का समय चल रहा है, ऐसे में प्याज और लहसुन की खपत कम हो जाती है. बावजूद इसके सब्जियों की कीमत आसमान छू रहे हैं. बीते चार दिनों में सब्जी की कीमत इस कदर बढ़ी है कि रसोई का बजट बिगड़ गया है. आम लोगों के थाली में सब्जी की मात्रा कम होती जा रही है. जो लोग सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने निकल रहे हैं, वह जितनी सब्जी आम दिनों में खरीदते हैं उससे आधी सब्जी खरीद कर घर लौट रहे हैं.
चार दिनों में टमाटर हुआ महंगा: टमाटर चार दिनों पहले जो 40 रुपये के भाव बिक रहा था, वह अब 80 रुपये किलो हो गया है. बंधा गोभी और फूलगोभी भी 60 रुपये है. इसके अलावा हरी सब्जियां 30 से 50 रुपये के भाव में चल रही है. पटना के मीठापुर सब्जी मंडी में टमाटर की खरीदारी कर रहे मोहित कुमार ने बताया कि वह 1 किलो टमाटर खरीदने निकले थे और आधा किलो टमाटर खरीद कर जा रहे हैं.
"टमाटर तीन-चार दिनों में 40 रुपये से 80 रुपये किलो हो गया है. फूलगोभी और बंधा गोभी भी आसमान छू रही है. सभी सब्जियां महंगी हो गई है और रसोई का बजट बिगड़ गया है."-मोहित कुमार ग्राहाक
कैसे बढ़े सब्जियों के दाम: टमाटर बेच रहे दुकानदार मोहम्मद करीम ने बताया कि इधर तीन-चार दिनों में टमाटर का रेट बढ़ा है. बताया जा रहा है कि बाढ़ के कारण टमाटर की कीमत में इजाफा हुआ है और यह स्थिति दीपावली और छठ पूजा के समय तक बनी रहेगी. सब्जी की कीमत अभी थोड़ी महंगी है. सब्जी खरीद कर मंडी से लौट रहे मंटू कुमार ने बताया कि झोला लेकर सब्जी खरीदने निकले थे लेकिन आधा झोला ही सब्जी खरीद कर जा रहे हैं.
"सामान्य दिनों में 30 से 40 रुपये के भाव पर बंधा गोभी बिकती है लेकिन अभी के समय 60 रुपये के भाव बिक रही है. चार-पांच रोज से इसकी कीमत बढ़ी है और उम्मीद है कि नवरात्र के बाद कम हो जाएगी."-मोहम्मद खुशनसीब, दुकानदार
"सब्जी की कीमतें अभी के समय बढ़ी हुई है, जिसके कारण थाली में सब्जी कम हो जा रही है. सब्जी के बड़े हुए भाव के कारण घर का बजट प्रभावित हो रहा है."-मंटू कुमार, ग्राहक
कब कम होंगे सब्जियों के दाम: फूलगोभी बेच रहे दुकानदार महेश प्रसाद ने बताया कि 60 रुपये के भाव से फूलगोभी बिक रहा है. जो सप्लायर है वही बेवजह का महंगा बेच रहे हैं. साथ ही महंगाई के पीछे बाढ़ का कारण भी बता रहे हैं. बावजूद इसके लोग सब्जी खरीदने वाले खरीद ही रहे हैं. उम्मीद है कि नवरात्रि के बाद यह सब्जियां सस्ती हो जाएगी.
"नेनुआ, करेला, बैंगन, लौकी और परवल सभी 35 से 50 रुपये के भाव में बिक रहे हैं. लौकी भी 40 रुपये किलो बिक रही है. धनिया पत्ता सो रुपए किलो है. अभी लहसुन प्याज का खपत नहीं है फिर भी प्याज 60 रुपये किलो है और लहसुन 250 रुपये किलो है."- महेश प्रसाद, दुकानदार
पढ़ें-5 साल में दूसरी बार महंगाई दर सबसे कम, लेकिन बिहार, ओडिशा में कम नहीं हुई - India retail inflation