ETV Bharat / state

भोजपुर: आरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मारी बाजी - अमरेंद्र प्रताप सिंह जीते

भोजपुर के आरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बाजी मार ली है. 33 राउंड की गिनती में 20 राउंड के बाद से अमरेंद्र प्रताप सिंह को बढ़त मिली.

bhojpur
अमरेंद्र प्रताप सिंह
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 7:08 PM IST

भोजपुर: सात विधानसभा सीटों में आरा विधानसभा सीट पर आखिरी समय तक संशय बना रहा. बाकी के 6 विधानसभा सीटों के नतीजे आने के बाद आखिरी में आरा विधानसभा सीट का नतीजा आया. ऐसे में माले और बीजेपी दोनों के समर्थकों की सांसें अटकी रही.

अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मारी बाजी
भोजपुर के आरा विधानसभा सीट से बीजेपी के चार बार के विधायक रहे अमरेंद्र प्रताप सिंह ने फिर से बाजी मारी है. उन्होंने आरा विधानसभा सीट पर कमल खिला दिया है. भाजपा प्रत्याशी के सामने माले के कयामुद्दीन अंसारी लड़ाई में थे.

शाम में मिली बढ़त
मतगणना शुरू होने के बाद शुरू से माले प्रत्याशी कयामुद्दीन अंसारी आगे बढ़त बनाए हुए थे. लेकिन देर शाम जैसे ही शहरी क्षेत्र और शहर के आसपास के गांवों की वोटिंग गिनती शुरू हुई, उसमें अमरेंद्र प्रताप सिंह बढ़त बनाने लगे. कुल 33 राउंड की गिनती में 20 राउंड के बाद से अमरेंद्र प्रताप सिंह को बढ़त मिली.

समर्थक में खुशी
जिसके बाद आखिरी राउंड तक बढ़त मिलती रही और 3050 मतों से आरा में बीजेपी ने माले को पटखनी दे दी. जैसे ही अमरेंद्र प्रताप सिंह की जीत की घोषणा हुई. वैसे ही उनके समर्थक खुशी से झुमने लगे. आरा विधानसभा फतेह करने के बाद अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये जीत मेरी जीत नहीं है. आरा की तमाम जनता की जीत है. चुनाव लोकतंत्र की पहचान होती है. चुनाव से ही लोकतंत्र की खूबसूरती बढ़ती है. आज जनता ने मुझे जनादेश दिया है. इसका मैं दिल से स्वागत करता हूं और जनता के विश्वास पर भी खरा उतरूंगा.

समस्याओं को करेंगे दूर
अमरेंद्र प्रताप सिंह ने आने वाले अपने कार्यकाल के बारे में कहा कि छात्र और किसानों का मुद्दा मेरे लिए अहम रहेगा. आरा शहर क्षेत्र की जाम की जो समस्या है, उससे निकलना मेरी सब से बड़ी चुनौती रहगी. आरा से जाम अतिक्रमण हटाना है और उसके बाद नौजवान के रोजगार के बारे में सोचना है. इसके साथ ही किसान की आय के बारे में सोचना है. मंत्रिमंडल के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये शीर्ष नेतृत्व का फैसला होगा. शीर्ष नेतृत्व से जो भी कहा जायेगा, वैसा हम करेंगे.

भोजपुर: सात विधानसभा सीटों में आरा विधानसभा सीट पर आखिरी समय तक संशय बना रहा. बाकी के 6 विधानसभा सीटों के नतीजे आने के बाद आखिरी में आरा विधानसभा सीट का नतीजा आया. ऐसे में माले और बीजेपी दोनों के समर्थकों की सांसें अटकी रही.

अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मारी बाजी
भोजपुर के आरा विधानसभा सीट से बीजेपी के चार बार के विधायक रहे अमरेंद्र प्रताप सिंह ने फिर से बाजी मारी है. उन्होंने आरा विधानसभा सीट पर कमल खिला दिया है. भाजपा प्रत्याशी के सामने माले के कयामुद्दीन अंसारी लड़ाई में थे.

शाम में मिली बढ़त
मतगणना शुरू होने के बाद शुरू से माले प्रत्याशी कयामुद्दीन अंसारी आगे बढ़त बनाए हुए थे. लेकिन देर शाम जैसे ही शहरी क्षेत्र और शहर के आसपास के गांवों की वोटिंग गिनती शुरू हुई, उसमें अमरेंद्र प्रताप सिंह बढ़त बनाने लगे. कुल 33 राउंड की गिनती में 20 राउंड के बाद से अमरेंद्र प्रताप सिंह को बढ़त मिली.

समर्थक में खुशी
जिसके बाद आखिरी राउंड तक बढ़त मिलती रही और 3050 मतों से आरा में बीजेपी ने माले को पटखनी दे दी. जैसे ही अमरेंद्र प्रताप सिंह की जीत की घोषणा हुई. वैसे ही उनके समर्थक खुशी से झुमने लगे. आरा विधानसभा फतेह करने के बाद अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये जीत मेरी जीत नहीं है. आरा की तमाम जनता की जीत है. चुनाव लोकतंत्र की पहचान होती है. चुनाव से ही लोकतंत्र की खूबसूरती बढ़ती है. आज जनता ने मुझे जनादेश दिया है. इसका मैं दिल से स्वागत करता हूं और जनता के विश्वास पर भी खरा उतरूंगा.

समस्याओं को करेंगे दूर
अमरेंद्र प्रताप सिंह ने आने वाले अपने कार्यकाल के बारे में कहा कि छात्र और किसानों का मुद्दा मेरे लिए अहम रहेगा. आरा शहर क्षेत्र की जाम की जो समस्या है, उससे निकलना मेरी सब से बड़ी चुनौती रहगी. आरा से जाम अतिक्रमण हटाना है और उसके बाद नौजवान के रोजगार के बारे में सोचना है. इसके साथ ही किसान की आय के बारे में सोचना है. मंत्रिमंडल के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये शीर्ष नेतृत्व का फैसला होगा. शीर्ष नेतृत्व से जो भी कहा जायेगा, वैसा हम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.