भोजपुरः जिले के पीरो अनुमंडल मुख्यालय के किड्स टाउन स्कूल के सभागार में शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल के मीडिया कर्मियों को अंगवस्त्र और मास्क देकर सम्मानित किया. इस दौरान अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छोटू सिंह को भी सम्मानित किया गया.
छोटू सिंह ने लाॅकडाउन के दौरान सामाजिक सहयोग से सैकड़ों जरूरतमंदों तक राशन और सुरक्षा सामग्री पहुंचाया था.
मीडियाकर्मियों ने किया सराहनीय काम
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति और रेलवे सुविधा समिति के सदस्य कौशल कुमार विद्यार्थी ने कहा कि कोरोना संकट के काल में काम करने वाले मीडिया कर्मियों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां लोग अपने-अपने घरों में बंद थे. वहीं, मीडियाकर्मी जान की परवाह किए बगैर लोगों तक खबरों को पहुंचाते रहे.
इन्हें किया गया सम्मानित
कोरोना महामारी के दौर में काम करने के लिए पत्रकार भीमराय, विनोद सुमन, विजय कुमार, संजय मिश्रा, संतोष गुप्ता, अरूण शर्मा, अनील कुमार सिंह, सेराज खान और अजीत मिश्रा को सम्मानित किया गया.
मौके पर पर बीजेपी के जिला महामंत्री मदन स्नेही, अभिषेक राय, अंकित चन्द्रवंशी, सोनू कुमार, राजन राय, प्रवीण मिश्रा, अमित बकुली और सतीश कुमार उपस्थित रहे.