भोजपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों द्वारा एक युवती पर एसिड हमला करने का मामला सामने आया है. इस घटना के प्रकाश में आते ही भोजपुर पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ गई है.
पूरा घटनाक्रम
मामले के सम्बंध में पीड़िता के भाई ने बताया कि युवती अपने भाई के साथ बाइक से पटना जा रही थी. तभी रास्ते में कुछ बाइक सवार मनचलों ने उसपर एसिड फेंक दिया. आनन-फानन में युवती को नजदीकी पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस-प्रशासन मौन
घटना के बाबत सवाल पूछने पर पुलिस कुछ भी बताने से फिलहाल बचती नजर आ रही हैं. हालांकि एसपी आदित्य कुमार ने मामले की जांच करने की बात कही है.