भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Road Accident In Bhojpur) जिले में हुए सड़क हादसे में जख्मी पुलिस जवान की मौत हो गई. इलाज के दौरान पटना के अस्पताल में जवान ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. घटना को लेकर पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. जानकारी के मुताबिक मृतक सिपाही चंदन कुमार मूल रूप से भभुआ जिले का रहने वाला था. जो फिलहाल भोजपुर पुलिस के सीआईटी टीम जगदीशपुर में तैनात था.
इसे भी पढ़ें : भोजपुर में पिकअप वैन ने जीजा-साले को रौंदा, एक की मौत
दरअसल, भोजपुर पुलिस का जांबाज सिपाही चंदन कुमार बीते दिनों सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में आरा में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने स्थिति चिंताजनक देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान चंदन कुमार ने दम तोड़ दिया. चंदन कुमार मूल रूप से बिहार के भभुआ जिले का रहने वाला था.
वहीं घटना के बाद साथी सिपाहियों में मायूसी छाई हुई है. उसके साथी बताते है कि चंदन काफी खुशमिजाज व्यक्ति थें लोगों से उनके काफी अच्छे संबंध रहते थे. हमेशा लोगों के बीच रहते व लोगों को हंसाते रहते थे. बीते दिनों धनगाई थाना क्षेत्र के धनगाई में चंदन कुमार सडक हादसे में बुरी तरह घायल हो गया था, उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. फिलहाल सूत्रों की माने तो चंदन के पार्थिव शरीर को अंत्यपरीक्षण के बाद आरा पुलिस लाइन में लाया जाएगा. जहां उसे सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bhojpur Crime News: सौतेली मां और पिता ने बेटी की हत्या कर शव को फेंका, जांच में जुटी पुलिस