भोजपुर: बिहार के भोजपुर में पुलिस ( Bhojpur Police ) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शनिवार को पुलिस ने कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा ( Criminal Chhotu Mishra ) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस बात की पुष्टि भोजपुर के एसपी राकेश दुबे ( SP Rakesh Dubey ) ने की है. छोटू के गिरफ्तार होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छोटू मिश्रा गर्ल डांसर के साथ डांस कर रहा है. इससे पता चलता है कि वह रंगीन मिजाज का है.
एसपी राकेश दुबे ने बताया कि कुछ दिन पहले आनंद नगर सूर्य मंदिर स्थित पोखरा में मछली डालने को लेकर छोटू मिश्रा और ठेकेदार राजू यादव के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान दोनों में धक्का-मुक्की भी हुई थी. बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर छोटू ने राजू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- थाने में पुलिस वाले नहीं हैं 'ऑन ड्यूटी', चौकीदार बोला- 'आराम नहीं करेंगे, जीव नहीं हैं का'
गौरतलब है कि 4 जुलाई को राजू यादव को सपना सिनेमा-मोती टोला मोड़ के समीप स्थित ऑटो एजेंसी के पास पल्सर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे. इस हत्याकांड में छोटू मिश्रा का नाम सामने आया था. इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
शनिवार को भोजपुर एसपी को सूचना मिली कि छोटू मिश्रा कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया के कुबेरचक गांव में है. सूचना पर एसपी राकेश दुबे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम बनाई. पुलिस टीम ने उक्त गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. एसपी के अनुसार, छोटू मूल रूप से रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के मधुकरपुर गांव का रहने वाला है और उसके पिता रिटायर्ट फौजी हैं और गार्ड का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
एसपी के अनुसार, छोटू वर्तमान में आरा के टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में रहता था. उसके ऊपर हत्या रंगदारी सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर पहला केस साल 2018 में दर्ज हुआ था. चार साल में उस 11 से ज्यादा मामले दर्ज हो गए है. बताया जा रहा है कि उसकी उम्र अभी 20 साल ही है.