भोजपुर: एलजेपी जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता जय सिंह को जिला उपाध्यक्ष के तौर पर मनोनीत किया. जिसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पार्टी कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर देखी जा रही है.
'विकास है पार्टी का उद्देश्य'
जय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी बेहतर कर रही है. यह युवाओं की पार्टी है. जिसका उद्देश्य जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास करना है. उन्होंने कहा कि वे जन सेवा की मनसा से पार्टी से जुड़े हैं.
पीरो नगर अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष परवेज खान, लोजपा आईटीसेल संयोजक आदित्य राज पांडेय और महामंत्री आदित्य पासवान सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी.
सामाजिक कार्यों में हैं सक्रिय
पीरो के रहने वाले जय सिंह लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है. क्षेत्र में उनकी अपनी पहचान है. कोरोना काल में भी वे लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सैकड़ों परिवारों तक मदद पहुंचाई. जिसकी इलाके में अभी भी चर्चा होती है.