भोजपुर: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तत्परता से काम कर रहा है. बुधवार को जिले के पीरो प्रखंड विकास पदाधिकारी मानेन्द्र कुमार सिंह ने भोजपुर-रोहतास बार्डर के मझिआंव स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. उन्होंने क्वॉरेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों का हाल चाल जाना.
बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने मध्य विद्यालय हसन बाजार, हाई स्कूल अगिआंव बाजार और प्लस टू हाई स्कूल, पीरो का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां रह रहे लोगों का हाल चाल जाना और उनकी हौसलाअफजाई की. साथ ही उन्होंने सभी के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. बता दें कि प्लस टू हाइ स्कूल पीरो में 47, हाइ स्कूल अगिआंव बाजार में 43 और मध्य विद्यालय कातर में 19 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन कर रखा गया है. प्रखंड में क्वॉरेंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या 109 हो गई है.
बीडीओ ने किया निरीक्षण
बीडीओ ने भोजपुर-रोहतास बार्डर स्थित चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया. बता दें कि यहां बाहर के प्रदेशों और अन्य जिले से आने वालों की जांच के बाद ही जिले में प्रवेश की अनुमती मिल रही है. साथ ही वाहन जांच के लिए पुलिस तैनात किया गया है.