भोजपुरः जिले के 14 प्रखंडों में स्वचालित मौसम स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. इस दौरान कोईलवर प्रखंड में भी स्वचालित मौसम स्टेशन भी तैयार है. जिससे अब प्रखंड में मौसम के बारे में लोगों को सटीक जानकारी मिल पाएगी.
स्वचालित मौसम स्टेशन बनकर तैयार
प्रखंड परिसर में बने स्वचालित मौसम स्टेशन के बनने से प्रखंड के लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं, स्थानीय राकेश शर्मा ने बताया कि मौसम स्टेशन बनने से अब मौसम का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है. कल मौसम कैसा रहेगा इसकी जानकारी भी हमें मिलती रहेगी जो बहुत अच्छी बात है. लगभग 3 लाख की लागत से बना स्वचालित मौसम स्टेशन की ओर से वर्षा समेत तापमान का पूरा डाटा उपलब्ध हो जाएगा. मौसम सेंसर, एरियल, सोलर पैनल, वर्षामापी यंत्र, 12 वोल्ट की बैटरी इसमें लगाई गई है. जिससे मौसम संबंधित सारे डाटा ऑटोमेटिक पटना और बेंगलुरु चला जाएगा.
भोजपुर के लोगों में खुशी का माहौल
प्रखंड विकास अधिकारी वीर बहादुर पाठक ने बताया कि हमारे प्रखंड परिसर में स्वचालित मौसम स्टेशन बनकर तैयार है. हालांकि प्रखंड परिसर में बंदरों का उत्पात काफी ज्यादा है. जिससे मौसम स्टेशन को वे लोग नुकसान पहुंचा सकते हैं. हालांकि हमने अपने कुछ गार्डों को इसकी देखरेख की जिम्मेदारी दे दी है.