भोजपुर: जिले के सिन्हा ओपी पुलिस के एएसआई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आनन-फानन में विभागीय कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे ने कर्तव्य में लापरवाही पाए जाने पर सिन्हा ओपी के एएसआई सदानंद पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और साथ में मौजूद सैप जवानों को क्लोज करने का आदेश दिया है.
सोशल मीडिया वायरल हुआ था वीडियो
वीडियो के बारे में बताया गया कि सोशल मीडिया वायरल हुआ था. जिसमें एएसआई सदानंद पांडे सोए हुए थे और साथ में मौजूद 2 जवान बैठे हुए थे. इस वीडियो के आधार पर भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने एएसआई को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
ये भी पढ़ें- बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
“भोजपुर पुलिस कर्तव्य को लेकर कोताही नहीं बरतेगी. पदाधिकारी के द्वारा किया गया कार्य शर्मनाक है. इसे माफ नहीं किया जा सकता है.” -राकेश कुमार दुबे, एसपी