ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसा है आरा का छात्र कृष्णपाल, परिजनों ने सरकार से बेटे को सकुशल भारत लाने की लगाई गुहार - यूक्रेन में फंसे

यूक्रेन और रूस युद्ध के मैदान में आमने-सामने है. ऐसे में यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे बिहार के छात्रों (Bihar Students In Ukraine) के परिजनों की चिंता बढ़ गई है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से कई छात्रों से उनके परिजन बात नहीं कर पा रहे हैं. इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है. बिहार के आरा का मेडिकल छात्र कृष्णपाल दुर्घध्वज सिंह भी यूक्रेन (Arrah medical student Trapped In Ukraine) में फंसा हुआ है.

Arrah medical student Krishnapal Durghadhwaj Singh Trapped In Ukraine
Arrah medical student Krishnapal Durghadhwaj Singh Trapped In Ukraine
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 9:48 AM IST

भोजपुर: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग (Russia Ukraine Conflict) में बिहार के आरा का एक मेडिकल का छात्र भी फंसा हुआ है. जिसकी सलामती के लिए परिजन काफी चिंतित हैं. परिजनों के मुताबिक, यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गया छात्र कृष्णपाल दुर्घध्वज सिंह (Krishnapal Durghadhwaj Singh Trapped In Ukraine) इस समय यूक्रेन के लविव शहर में फंसा हुआ है. कृष्णपाल सिंह उर्फ दुर्गध्वज सिंह यूक्रेन के नेशनल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में पढ़ते हैं. यूक्रेन पर हमले को लेकर परिजन लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय दूतावास से अपने बेटे को सकुशल भारत वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - 'हम डर के साये में जी रहे हैं.. हमें यूक्रेन से निकालो सरकार, 1 मिनट भी एक दिन के बराबर'

यूक्रेन में फंसे कृष्णपाल दुर्गध्वज सिंह के परिजनों ने बताया कि वो अभी यूक्रेन के लविव सिटी में नेशनल मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में हैं. जहां युद्ध को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं. उनके ऑफलाइन क्लास को बंद कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी ने भी जल्द से जल्द देश से जाने के लिए कह दिया है. वहीं मेडिकल स्टूडेंट लगातार अपने परिवार वालों से संपर्क कर रहे हैं.

कृष्णपाल सिंह ने वहां के हालात को बयां करते हुए परिवार वालों को बताया है कि यूक्रेन में स्थिति दिन-प्रतिदिन और खराब होती जा रही है. उनके साथ बिहार समेत पूरे भारत के अलग-अलग जगहों के करीब पांच सौ लोग फंसे हुए हैं. युद्ध की वजह से एटीएम में पैसा निकालने के लिए लंबी लाइन लगाकर रुपये इकट्ठे किए जा रहे हैं. खाने-पीने के सामानों की भी काफी किल्लत हो गई है और सभी लोग राशन और पैसा जमा करने में लगे हुए हैं. ताकि कब कैसी परिस्थिति हो जाए, यह कोई नहीं बता सकता.

कृष्णपाल सिंह के पिता रणविजय सिंह ने बताया कि उनके आने के लिए 2 मार्च को ही टिकट कराया गया था. लेकिन स्थिति खराब होने से सभी फ्लाइट रद्द कर दिया गया. हम लोग लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं. इसके अलावे पिता ने केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद आर के सिंह पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आर के सिंह आरा के सांसद और केंद्र में बड़े मंत्री है. फिर भी सांसद होने का फर्ज नहीं निभा रहे है. एक बार भी उन्होंने हम लोगों से संपर्क नहीं किया और ना ही किसी तरह की मदद का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें - Stranded in Ukraine: यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्र, जानें राज्यवार ब्यौरा, हेल्पलाइन नंबर्स

यह भी पढ़ें - बिहार सरकार की अपील- यूक्रेन में रह रहे प्रदेश वासियों को लाने का प्रयास जारी, छात्र और अभिभावक ना हों परेशान

यह भी पढ़ें - यूक्रेन से दरभंगा लौटी छात्रा ने सुनाई आपबीती, कहा- वहां भय का माहौल, एयरलाइंस उठा रहीं मजबूरी का फायदा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग (Russia Ukraine Conflict) में बिहार के आरा का एक मेडिकल का छात्र भी फंसा हुआ है. जिसकी सलामती के लिए परिजन काफी चिंतित हैं. परिजनों के मुताबिक, यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गया छात्र कृष्णपाल दुर्घध्वज सिंह (Krishnapal Durghadhwaj Singh Trapped In Ukraine) इस समय यूक्रेन के लविव शहर में फंसा हुआ है. कृष्णपाल सिंह उर्फ दुर्गध्वज सिंह यूक्रेन के नेशनल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में पढ़ते हैं. यूक्रेन पर हमले को लेकर परिजन लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय दूतावास से अपने बेटे को सकुशल भारत वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - 'हम डर के साये में जी रहे हैं.. हमें यूक्रेन से निकालो सरकार, 1 मिनट भी एक दिन के बराबर'

यूक्रेन में फंसे कृष्णपाल दुर्गध्वज सिंह के परिजनों ने बताया कि वो अभी यूक्रेन के लविव सिटी में नेशनल मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में हैं. जहां युद्ध को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं. उनके ऑफलाइन क्लास को बंद कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी ने भी जल्द से जल्द देश से जाने के लिए कह दिया है. वहीं मेडिकल स्टूडेंट लगातार अपने परिवार वालों से संपर्क कर रहे हैं.

कृष्णपाल सिंह ने वहां के हालात को बयां करते हुए परिवार वालों को बताया है कि यूक्रेन में स्थिति दिन-प्रतिदिन और खराब होती जा रही है. उनके साथ बिहार समेत पूरे भारत के अलग-अलग जगहों के करीब पांच सौ लोग फंसे हुए हैं. युद्ध की वजह से एटीएम में पैसा निकालने के लिए लंबी लाइन लगाकर रुपये इकट्ठे किए जा रहे हैं. खाने-पीने के सामानों की भी काफी किल्लत हो गई है और सभी लोग राशन और पैसा जमा करने में लगे हुए हैं. ताकि कब कैसी परिस्थिति हो जाए, यह कोई नहीं बता सकता.

कृष्णपाल सिंह के पिता रणविजय सिंह ने बताया कि उनके आने के लिए 2 मार्च को ही टिकट कराया गया था. लेकिन स्थिति खराब होने से सभी फ्लाइट रद्द कर दिया गया. हम लोग लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं. इसके अलावे पिता ने केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद आर के सिंह पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आर के सिंह आरा के सांसद और केंद्र में बड़े मंत्री है. फिर भी सांसद होने का फर्ज नहीं निभा रहे है. एक बार भी उन्होंने हम लोगों से संपर्क नहीं किया और ना ही किसी तरह की मदद का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें - Stranded in Ukraine: यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्र, जानें राज्यवार ब्यौरा, हेल्पलाइन नंबर्स

यह भी पढ़ें - बिहार सरकार की अपील- यूक्रेन में रह रहे प्रदेश वासियों को लाने का प्रयास जारी, छात्र और अभिभावक ना हों परेशान

यह भी पढ़ें - यूक्रेन से दरभंगा लौटी छात्रा ने सुनाई आपबीती, कहा- वहां भय का माहौल, एयरलाइंस उठा रहीं मजबूरी का फायदा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.