भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले एक आर्मी जवान देवेंद्र नाथ पांडे की ऑन ड्यूटी (Jawan Devendra Nath Pandey Died In Road Accident) जम्मू-कश्मीर में मौत हो गई. वो जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के मेंढर में 101 बटालियन के फील्ड रेजिमेंट में बतौर सूबेदार के पद पर तैनात थे. बुधवार की शाम ड्यूटी के दौरान उनका ट्रक 180 मीटर नीचे खाई में गिर गया और उनकी इस हादसे में मौत हो गई. उस वक्त उनके साथ ट्रक के चालक सहित दो और जवान भी मौजूद थे, जिनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः चीख-चीख कर कराहा भोजपुर, शादी से दो महीने पहले आर्मी जवान की उठी अर्थी..
रिटायर्ड आर्मी जवान के थे बड़े बेटेः जवान देवेंद्र नाथ पांडे भोजपुर के शाहपुर के सुहिया गांव निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान तारकेश्वर नाथ पांडे के सबसे बड़े बेटे थे. जवान के मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया. आरा शहर के शांति नगर मुहल्ले में रह रहे पिता रुंधे गले से अपने बेटे के बारे में बताते हुए कहते हैं कि वो पिछले साल के नवंबर में ही घर में एक शादी समारोह में आये थे. लेकिन अब विश्वास नहीं हो रहा है कि बेटे के साथ वो मुलाकात अंतिम मुलाकात थी.
ये भी पढ़ें- कंधे पर मां का सिर... सामने शहीद पिता का पार्थिव शरीर.. रोते हुए बेटा बोला- 'पापा अमर रहें...'
दो दिन पहले ही की थी पिता से बातः उनके पिता तारकेश्वर नाथ पांडे ने कहा कि दो दिन पहले ही उनकी अपने बेटे से बात हुई थी और उसने अपना हाल-चाल बताया था. इस घटना की खबर मिलने के बाद से ही पूरे परिवार में कोहराम मचा है और शहीद के बुजुर्ग माता-पिता को ढांढस देनेवालों का तांता लगा है. बता दें कि शहीद आर्मी जवान देवेंद्र नाथ पांडे तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और उनके छोटे दो भाई अभी भी भारतीय सेना में तैनात होकर देश की रक्षा करने में लगे हुए हैं.
सिकंदराबाद से पूंछ हुआ था तबादलाः बताया जाता है कि जवान देवेंद्र नाथ पांडे का पिछले साल के नवंबर महीने में ही सिकंदराबाद से पूंछ तबादला हुआ था. फिलहाल उनकी पत्नी और दो बेटे सिकंदराबाद में ही रहते हैं. जिनका इस खबर के मिलने के बाद से ही बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद शहीद की पत्नी और दोनों बेटे आरा अपने परिवार के पास आ गए हैं. शहीद की शादीशुदा बेटी झारखंड के टाटा में रहती है. जिसने अपने पिता के शहीद होने की सूचना अपने दादा-दादी को दी. सूचना मिलते ही पूरे घर मे कोहराम मच गया और अब सभी को इंतजार है अपने बेटे के अंतिम दर्शन का.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP